Rewa News: रीवा के इस अस्पताल में हुई प्रदेश में सर्वाधिक नार्मल डिलेवरी; दूसरे जिलों से भी आ रहे मरीज
हॉस्पिटल प्रबंधन का दावा और भी बेहतर सुविधा के लिए बना रहे योजना
गुड मॉर्निंग, रीवा। रीवा मेडिकल कॉलेज से संबंद्ध गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल ने प्रदेश भर में अपना नाम बढ़ाया है। दरअसल जीएमएच में समान्य प्रसव प्रदेश के अन्य मेडिकल कॉलेजों की अपेक्षा ज्यादा हुए हैं। वहीं जो सिजेरियन प्रसव हुए हैं वही भी विशेष परिस्थितियों की वजह से हुए है। यह जानकारी श्यामशाह मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ मनोज इंदूरकर ने दी।
उन्होंन बताया कि रीवा में जिले के साथ ही आसपास के दूसरे जिलों से भी बड़ी संख्या में महिलाएं प्रसव के लिए गांधी स्मारक अस्पताल आती हैं। जीएमएच में पर स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग विभाग की विशेषज्ञ चिकित्सकों की मंशा रही है कि नार्मल डिलेवरी कराया जाए। कई बार प्रसव के लिए आई महिलाओं की सामान्य प्रसव की स्थिति नहीं होती। ऐसे में जच्चा-बच्चा के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव भी पड़ता है। इस कारण ऐसे मामलों को छोड़कर अधिकांश में नॉर्मल डेलिवरी का इंतजार किया जाता है। यही कारण रहा है कि बीते एक वर्ष के अंतराल में 6691 महिलाओं के सामान्य प्रसव से बच्चे हुए हैं। यह संख्या प्रदेश के दूसरे मेडिकल कॉलेजों से काफी अधिक है। आने वाले समय में और अधिक संख्या में सामान्य प्रसव के लिए प्रयास किए जाएंगे।
बनाई जा रही मरीजों की यूनिक आईडी
डीन डॉ. इंदुरकर ने बताया कि हेल्थ इंफार्मेशन मैनेजमेंट सिस्टम के तहत अब मरीजों की यूनिक आईडी बनाई जा रही है। जांच रिपोर्ट के लिए मरीजों के परिजनों को लाइन में लगने की जरूरत नहीं है। अभी अस्पताल में अलग-अलग जगह काउंटर बनाए गए हैं। वहां पर सेंपल कलेक्शन होगा और रिपोर्ट मरीज के वाट्सऐप नंबर पर दी जाएगी। डॉक्टर के पास भी मिल जाएगी। सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में पैथालॉजी की सुविधा प्रारंभ की गई है।