Rewa News: गुजरात के टीचर ने रीवा की लेडी डॉक्टर के साथ किया दुष्कर्म, फोटो-वीडियो सोशल मीडिया में किया वायरल
घर में खड़ी कार-स्कूटी जलाई, मैट्रीमोनियल साइट के जरिए हुई थी मुलाकात
सोशल साइट पर हुई दोस्ती के बाद गुजरात से रीवा पहुंचे एक शिक्षक ने महिला डॉक्टर से पहले शादी का वादा किया इसके बाद गुजरात से पहुंचकर उसके घर में उसकी इज्जत लूटी। आरोपी महिला को गुजरात बुला रहा था, उसने मना किया तो उसने उसका अश्लील वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। जिसके बाद पीड़ित डॉक्टर ने पुलिस थाने मे इसकी शिकायत दर्ज कराई।
इसके बाद भी आरोपी नहीं रूका उसने दो अलग अलग दिन पीड़िता के घर के बाहर खड़ी कार व स्कूटी में पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया। एसपी ऑफिस शिकायत लेकर पहुंची पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी ने उसके घर के बाहर खड़ी कार और स्कूटी को भी आग लगा दी। घटना की शिकायत पर समान थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
तलाक शुदा थी लेडी डॉक्टर
घटना के संबंध में समान थाना क्षेत्र में रहने वाली पीड़िता स्वास्थ्य कर्मी ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2013 में उसकी मानी हुई, लेकिन जिस व्यक्ति से उसका विवाह हुआ था वह पहले से ही शादीशुदा था इसकी जानकारी होने के बाद उन्होंने उससे तलाक ले लिया। इसके बाद परिवार वालों के दवाब पर उसने मेट्रोमोनी में अपनी एक प्रोफाइल बनाई और इसी प्रोफाइल के माध्यम से उसका संपर्क गुजरात निवासी देवशी सुंदरवा नामक युवक से हुआ। देवशी सुंदरवा ने महिला को बताया कि वह पेशे से शासकीय शिक्षक है, जिसके बाद उनकी बातचीत शुरू हुई।
बीते जनवरी माह में जब वह घर में अपनी बेटी के साथ अकेली थी तो देवशी सुंदरवा गुजरात से रीवा उनसे मिलने पहुंचा, इस दौरान उसने मिठाई में नशे की गोली डालकर महिला के साथ दुष्कर्म किया। और अश्लील फोटो व वीडियो बना लिया। महिला ने बताया कि घटना के दौरान उसके परिजन बाहर गए थे और जिस दिन उसके परिजनों को रीवा आना था तभी देवाशीष रीवा से गुजरात वापस लौट गया।
गुजरात नहीं जाने पर वीडियो किए वायरल
डॉक्टर के मुताबिक, आरोपी 25 दिन तक घर में रहा। 27 जनवरी को मम्मी-पापा वापस आए, उसी दिन वो घर से गया। डॉक्टर का एक मोबाइल भी साथ ले गया। इसके बाद लगातार गुजरात आने का दबाव डालने लगा। नहीं मानने पर 24 अप्रैल को डॉक्टर के मोबाइल में दर्ज परिचितों के नंबर पर अश्लील फोटो-वीडियो शेयर कर दिए। इसी दिन आरोपी पर केस कराया।
महिला ने बताया कि देवशी गुजरात आने का दबाव बना रहा था, लेकिन वह जाने से इंकार कर दी। जिसके बाद उसने उसकी अश्लील फोटो और वीडियो सोशल साइट पर वायरल कर दी। घटना के बाद से परेशान महिला ने समान थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस मामला पंजीबद्ध कर पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।