Rewa News: गोविंदगढ़ तालाब बनेगा पर्यटन केंद्र, छोटा क्रूूज चलाने की तैयारी

अभी गोविन्दगढ़ के रघुराजसागर तालाब की सफाई तथा सुधार के लिए 6 करोड़ का प्रस्ताव 

 | 
govidgadh

गुड मॉर्निंग, रीवा। लंबे समय तक रीवा शहर के लोगों की प्यास बुझाने वाले गोविन्दगढ़ तालाब का भी सौंदर्याकरण किया जाएगा। प्रदेश के दूसरे सबसे बड़े रघुराजसागर तालाब सफाई तथा सुधार के लिए 6 करोड़ रुपए की कार्ययोजना तैयार की गई है। यह कार्य भी इस वर्ष पूरा होगा। इसके साथ-साथ तीन औद्योगिक विकास केन्द्रों के निर्माण का भी कार्य इस वर्ष पूरा होने की संभावना है। इन सब कायर्यों से रीवा जिले के विकास को गति मिलेगी। गोविन्दगढ़ के रघुराजसागर तालाब की कार्ययोजना प्रारंभ होते ही तालाब को जलकुंभी से मुक्ति मिलेगी और तालाब का जल निर्मल हो जाएगा। इसके साथ इस तालाब में जल विहार के आधुनिक संसाधन भी विकसित किये जाएंगे। 

गौरतलब है कि गोविन्दगढ़ नगर परिषद के तत्कालीन सीएमओ हेमंत त्रिपाठी द्वारा रघुराजसागर तालाब की सफाई तथा सुधार के लिए 6 करोड़ रुपए की कार्ययोजना तैयार राज्य शासन को भेजी गई थी, जिसे स्वीकृति तो मिल गई है लेकिन कार्ययोजना प्रारंभ नहीं हो पा रही है। कार्ययोजना के तहत रघुराजसागर तालाब में जल विहार के लिए क्रूूज भी चलाने की योजना है।  


इन विकास कार्यों की वजह से बढ़ी उम्मीदें
रीवा जिले के विकास को और गति देने के लिए बेला सिलपरा रिंग रोड फेज 2 का निर्माण किया जा रहा है। इससे रीवा शहर तथा बाईपास में ट्रैफिक कंट्रोल किया जाएगा। इस रिंग रोड में 198 करोड़ की लागत से 13 किलोमीटर की लंबाई में 6 लेन सड़क का कार्य किया जा रख है। पुर्नयनत्वीकरण योजना के तहत रोवा में बोहर नदी पर रिवर फ्रंट का निर्माण हो रहा है। पचमठा आश्रम परिसर तथा अन्य स्थानों पर सौन्दयीकरण किया जा रहा है। रिवर फ्रंट का निर्माण पूरा होने से बाढ़ एवं जल भराव से मुक्ति मिलेगी तथा पर्यटन की संभावनाओं को बल मिलेगा। यह कार्य भी इस वर्ष पूरा होगा। इसके साथ-साथ तीन औद्योगिक विकास केन्द्रों के निर्माण का भी कार्य इस वर्ष पूरे होने की संभावना है। इन सब कायों से रीवा जिले के विकास को गति मिलेगी। गोविंदगढ़ के रघुराजसागर तालाब की भी साफ-सफाई तथा सुधार के लिए 6 करोड़ रुपए की कार्ययोजना बनाई गई है। इधर, राजेन्द्र शुक्ला के उप मुख्यमंत्री बनने के बाद उक्त योजना के मूर्त रूप लेने की उम्मीद बढ़ गई है।