Rewa News: समदड़िया गोल्ड की दूसरी मंजिल में लगी आग, धुंआ उठता देख मची अफरा तफरी

बिल्डिंग में मौजूद फायर सिस्टम का मिला फायदा, आग पर जल्द ही पाया गया काबू

 | 
rewa

रीवा। शहर के सिरमौर चौराहा स्थित समदड़िया गोल्ड बिल्डिंग में अचानक आग भड़क गई। जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम साढ़े चार बजे धुआं उठता दिखा जिसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल फायर ब्रिगेड को मामल ेी की सूचना दी। जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंची और दो दमकल वाहनों की मदद से आग बुझाने का काम शुरू किया। 

हालांकि आधे घंटे के भीतर ही बिल्डिंग की आग पर काबू पा लिया गया। इस घटना में किसी भी प्रकार की हताहत होने की खबर नहीं है। सब सुरक्षित बच गया है। हालांकि तेज धुआं उठने के कारण कुछ समय के लिए अफरा-तफरी मच गई थी। 

इधर, लोगों के बीच चर्चा है कि समदड़िया गोल्ड बिल्डिंग में आभूषण व ऑफिस है। जहां कारीगर सोन-चांदी को जोड़ने काटने के लिए सिलेंडर रखते है। कार्य के दौरान लीकेज होने से आग पकड़ ली। फिर कुछ समय बाद शार्ट सर्किट हुई। जिससे दूसरे मंजिल में धुआं जमा हो गया। समय रहते दमकल वाहन आया और आग बुझ गई।

फायर सिस्टम से बची बिल्डिंग
वहीं दमकल स्टाफ का कहना है कि समदड़िया गोल्ड बिल्डिंग में फायर सिस्टम लगा हुआ है। वहां आग की जानकारी मिलते ही बिल्डिंग के जिम्मेदारों ने पुलिस प्रशासन को सूचना देकर अपने स्तर से आग बुझाना चालू कर दिया है। ऐसे में समय रहते आग पर काबू पा लिया गया है। नहीं बड़ी घटना भी हो सकती थी। क्योंकि दो मंजिल तक अचानक से पाइप व पानी के फोर्स देना चुनौती पूर्ण होता है।