Rewa News: रीवा के अस्पताल में सिक्योरिटी गार्ड व अटेंडरों के बीच मारपीट, महिला गार्ड का मोबाइल टूटा
अमहिया थाने में लिखाई गई घटना की रिपोर्ट, पुलिस ने जांच में लिया
रीवा। अस्पताल में मारपीट का अड्डा बन गया है। कलेक्टर द्वारा बार-बार निर्देश देने के बावजूद सुरक्षाकर्मी अटेंडरों से भिड़ जाते है। ऐसा ही आज गायनी वार्ड में हुआ। अटेंडरों के वार्ड में अंदर जाने की बात पर सुरक्षाकर्मी अपना आपा खो बैठे और अटेंडरों की धुनाई कर दी। इस बीच सुरक्षाकर्मी का मोबाइल टूट गया। बाद में दोनों पक्षों ने थाने आकर एक दूसरे के विरुद्ध रिपेार्ट दर्ज कराई है।
बताया गया है कि गांधी स्मृति चिकित्सालय का गायनी वार्ड झगड़े का अड्डा बन गया है। ढखरा थाना मऊगंज से आई महिला पुष्पा द्विवेदी के घर वाले आज खून की पर्ची पहुंचाने के लिए वार्ड के अंदर जा रहे थे। वहां पर महिला सुरक्षाकर्मी तैनात थी जिसने उनको रोक दिया। इस बीच उनके बीच झगड़ा हो गया। कई सुरक्षाकर्मी आ गए और अटेंडरों से मारपीट करने लगे। अटेंडरों और सुरक्षाकर्मियों के बीच मारपीट हुई जिसकी वजह से अस्पताल में हंगामे की स्थिति बन गई।
बताया गया है कि सुरक्षाकर्मी अटेंडरों से वार्ड में झूमाझटकी करते नजर आए। अटेंडरों को पकड़कर एसजीएमएच चौकी लेकर आए। बाद में अमहिया थाने से पुलिस बल अस्पताल आया और दोनों पक्षों को थाने लेकर आया। एक पक्ष से शिवम द्विवेदी व शुभम द्विवेदी व दूसरे पक्ष से सुरक्षागार्ड दीक्षा मिश्रा थी। सुरक्षागार्ड का मोबाइल भी हांथापाई में गिरकर टूट गया। गायनी विभाग में आये दिन मारपीट की घटनाएं होती है।
इनका कहना है-
अस्पताल में अटेंडर और सुरक्षाकर्मियों के बीच विवाद का मामला सामने आया है। तत्काल पुलिस टीम स्पाट में पहुंच गई थी और विवाद शांत करवाकर दोनों पक्षों को थाने लेकर आई। उन्होंने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है जिसको जांच में लिया गया है।
-विजय सिंह,
थाना प्रभारी अमहिया