Rewa News: केवल 1125 रूपए में एयरक्राफ्ट का आनंद, रीवा- सिंगरौली का सफर मात्र आधे घंटे में

रीवा, जबलपुर, सिंगरौली, भोपाल आदि शहरों की यात्रा में मिल रही 50 प्रतिशत छूट, तेजी से बढ़े यात्री

 | 
rewa

पीएम श्री वायु पर्यटन सेवा के अतंर्गत प्रदेश के आठ शहरों को एयरक्राफ्ट के  जरिए जोड़ने का अनूठा प्रयास किया गया है। गुरुवार को प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव ने भोपाल के राजाभोज विमानपत्तन से भोपाल से जबलपुर, रीवा होते हुए सिंगरौली जाने वाली पहली उड़ान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जिसके बाद जबलपुर, रीवा व सिंगरौली में भी आयोजन कर आने-जाने वाले यात्रियों का गर्मजोशी से स्वागत हुआ। 


वहीं अगर किराए की बात करें तो मप्र शासन इस योजना में किराए को लेकर बड़ी छूट दे रही है। शुरूआती एक महीने के लिए सभी उड़ानों में ५० प्रतिशत की बड़ी छूट दी जा रही है। जिससे किराए में भारी कमी है। रीवा से सिंगरौली का किराया सामान्यत: २२५० रूपए है वहीं, जबलपुर से रीवा या रीवा से जबलपुर आने-जाने के लिए 1 घंटे 10 मिनट का समय लगेगा. इसके लिए यात्री को महज 2750 रुपए देने होंगे। जबकि जबलपुर से भोपाल या फिर भोपाल से जबलपुर के लिए यात्री को सिर्फ 3,375 रुपए खर्च करने होंगे।  यह सभी किराए 50 प्रतिशत की छूट के बाद के हैं। हालांकि एक महीने के बाद कंपनी इन्हे रिव्यू कर सकती है। 

प्रदेश के जिन आठ शहरों से यह सुविधा शुरू की गई है उनमें इंदौर, भोपाल, रीवा, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, खजुराहो व सिंगरौली शामिल हैं। यानी ङ्क्षवध्य क्षेत्र के दो जिलों रीवा व सिंगरौली को इन योजना में शामिल किया गया है। पहले दिन की उड़ान में ही खासा उत्साह देखा गया। माना जा रहा है कि रीवा व सिंगरौली दोनों जिलों से यात्रियों का आवागमन बना रहेगा। दरअसल, सिंगरौली से रीवा, जबलपुर व भोपाल जैसे बड़े शहरों के लिए अन्य मार्ग से आवागमन काफी मुश्किल व टाइम टेकिंग है। 

पर्यटन से मिली जानकारी के अनुसार शुरूआती दिनों में सिंगरौली से केवल बुधवार को ही इस सुविधा का लाभ मिलेगा जबकि रीवा से सोमवार व गुरुवार को यह सुविधा मिल सकेगी। सोमवार को इंदौर व गुरूवार को भोपाल के बीच आवागमन होगा। जिसमें एक स्टाप जबलपुर भी शामिल रहेगा। लेकिन कहा जा रहा है कि इसकी सफलता के आधार पर उड़ाने की संख्या में वृद्धि की जा सकती है।