Rewa News: SGMH की पार्किंग से कर्मचारी का अपहरण कर चाकू से गोदा, हालत गंभीर

रीवा जिले की कानून व्यवस्था इन दिनों में पटरी हो चुकी है पिछले कुछ दिनों से चाकूबाजी की घटनाओं में हो रहा इजाफा इस बात का प्रमाण है कि अपराधियों को पुलिस का कोई भय नहीं रह गया है ताजा मामला शहर के बीचों-बीच स्थित संजय गांधी अस्पताल परिसर का है जहां कुछ बदमाशों ने हॉस्पिटल की पार्किंग में आकर पहले तो कर्मचारी का अपहरण किया उसके बाद लगभग आधा किलोमीटर दूर ले जाकर उस पर चाकू से हमला कर दिया।
जिसके बाद पीड़ित को मरणासन्न हालत में छोड़कर बदमाश फरार हो गए किधर जैसे तैसे कर लहूलुहान हालत में पीड़ित हॉस्पिटल की पार्किंग में पहुंचा जहां अन्य कर्मचारियों ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया तथा पुलिस को मामले की सूचना दी। डॉक्टरों के अनुसार अभी पीड़ित कर्मचारी की हालत नाजुक बनी हुई है।
पार्किंग में ड्यूटी कर रहा पीड़ित
मिली जानकारी के अनुसार घायल की पहचान सनी पटेल निवासी नईगढ़ी हाल मुकाम ढेकहा थाना सिविल लाइन के रूप में की गई है जो प्रतिदिन की तरह संजय गांधी अस्पताल में स्थित पार्किंग में अपनी ड्यूटी कर रहा था तभी देर रात दो बाइकों में सवार होकर पहुंचे आधा दर्जन बदमाशों ने मारपीट करते हुए जबरदस्ती अपने बाइक में बैठा कर ले गए लगभग 500 मीटर दूर धोबिया टंकी में उसके साथ जमकर मारपीट की गई और चाकू से गोद दिया गया।
वीडियो वायरल होने से नाराज था आरोपी
खबर है कि कुछ दिनों पहले मुख्य आरोपी संजय गांधी हॉस्पिटल परिसर में लेटा था तभी उसका वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया में वायरल कर दिया आरोपी क्वेश्चन का थी कि यह वीडियो पार्किंग में तैनात सनी पटेल द्वारा बनाया गया है इसके बाद बदले की भावना से आरोपी ने अपने अन्य दोस्तों के साथ मिलकर सनी पटेल को लहूलुहान कर दिया।
तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
इधर अमहिया पुलिस मामले की जांच में जुट गई है सूचना मिलने के बाद अब तक पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि दो आरोपी अभी भी फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार पीड़ित के बयान के आधार पर मोनू उर्फ ज्ञानेंद्र सिंह निवासी पीटीएस रिजवान खान बिछिया और सागर मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है जिनसे पूछताछ की जा रही है सभी आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया गया।