Rewa News: रीवा सुपर स्पेशलिटी के डॉक्टर्स ने फिर गाड़ा सफलता का झंडा, प्रदेश के किसी शासकीय अस्पताल में पहली बार हुआ यह काम

डॉ एसके त्रिपाठी के नेतृत्व मे रोटाब्लेशन एवं कटिंग बैलून तकनीक से की गई सफल एंजियोप्लास्टी

 | 
rewa super speciality

रीवा जिले में संचालित सुपर स्पेशलिटी चिकित्सालय, रीवा में मध्यप्रदेश के शासकीय चिकित्सालयों में से सबसे पहले रोटाब्लेशन एवं कटिंग बैलून माध्यम से जटिल एंजियोप्लास्टी करने वाला इंस्टीट्यूट बन गया है। सुपर स्पेशलिटी प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार विगत दिवस एक 72 साल के बुजुर्ग जो की भूतपूर्व सैनिक भी है डॉ. एस. के. त्रिपाठी सह प्राध्यापक हृदयरोग विभाग के पास सीने में तेज दर्द के लक्षणों के साथ ओ.पी.डी. में पहुंचे थे, जहां डॉ. त्रिपाठी द्वारा मरीज को भर्ती करने मरीज की एजियोंगाफी की योजना बनायी गई, तदोपरान्त एजियोग्प्रफी में पाया गया कि दिल की नस 99 प्रतिशत बंद थी और उसमे कैल्शियम का बोहोत ज्यादा जमाव था।

ऐसे में सामान्य एंजियोप्लास्टी कर पाना असम्भव होता है। इन केसेस में कैल्शियम को रिमूव करने की एक स्पेशल पद्धति का प्रयोग किया जाता है जिसे रोटाब्लेशन कहते हैं, मरीज का डॉ. त्रिपाठी एवं चिकित्सालय के प्रत्ति यह विश्वास देखकर उनके द्वारा यह चैलेंज अपने ऊपर लिया गया एवं उनके द्वारा रोटेब्लेटर मशीन एवं कैटिंग बैलून तकनीक से 3 घंटे के जटिल प्रोसीजर के बाद जो परिणाम निकल के आया वो उम्मीद से ज्यादा था।

rewa

उपरोक्त प्रोसीजर प्रदेश में संचालित प्राईवेट संस्थानों में काफी महंगे है तथा सामान्य जन को इन प्रोसीजरों का खर्चा व्यय करने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है परन्तु शासन की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत एवं भूतपूव सैनिकों के लिए चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजना ई.सी.एच. एस. के तहत् यह दोनो प्रोसीजरों को चिकित्सालय में निशुल्क: तथा सफलतापूर्व संपन्न किया गया । 

बताया गया है कि मरीज की दिल की नस पूर्ण रूप से सामान्य हो गई और मरीज बायपास सर्जरी से बच गया इसी दिवस एक और आयुष्मान धारी मरीज की भी इसी तकनीक से जटिल एंजियोप्लास्टी डॉ. त्रिपाठी एवं उनके टीम के द्वारा की गई। इन प्रोसीजरों को बिना टीम वर्क के कर पाना असम्भव था, इन नामुमकिन से लगने वाले प्रोसीजर को मुमकिन बनाने में हमारे कैथलैब टेक्नीशियन जय नारायण मिश्र, सत्यम्, सुमन, मनीष, सुधांशु, फैजल नर्सिंग स्टाफ एवं रोटेब्लेटर टेक्नीशियन गौरव की अहम भूमिका थी।

अधीक्षक, सुपर स्पेशलिटी अस्पताल रीवा डॉ. अक्षय श्रीवास्तव द्वारा प्रथमत: यह उपरोक्त प्रोसीजर प्रदेश के प्रथम शासकीय चिकित्सालय में हाने पर कार्डियोलॉजी विभाग को बधाई दी गई एवं उत्कृष्ट चिकित्सकीय सेवायें प्रदान किये जाने के लिए प्रतिबद्धता जताई।  राजेन्द्र शुक्ला उपमुख्यमंत्री म. प्र. शासन एवं मंत्री लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा म.प्र. शासन तथा अधिष्ठाता चिकित्सा महाविद्यालय, रीवा द्वारा प्रदत्त सहयोग व मार्गदर्शन से सुपर स्पेशलिटी चिकित्सालय में रोटाब्लेटर मशीन उपलब्ध हो पायी है, जिससे इस तरह के मरीजों का ईलाज रीवा में संभव हो सकेगा