Rewa News: रीवा में डिलेवरी बॉय करवाते थे मोटर साइकिल चोरी, तीन धराए

अमहिया पुलिस को मिली सफलता, तीन मोटर साइकिलें हुईं जब्त

 | 
Rewa

रीवा। डिलेवरी शहर में मोटर साइकिल चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य निकले। आरोपी मोहल्लों में घूमकर मोटर साइकिल चोरी करवाते थे। एक नाबालिग सहित तीन आरोपियों को पकड़कर पुलिस ने सलाखों के पीछे डाल दिया। उनके पास से चोरी की मोटर साइकिलें जब्त हुई है। पुलिस आरोपियों से दूसरी घटनाओं के बारे में सुरागरशी का प्रयास कर रही है।

 

 

बताया गया है कि पुलिस ने मोटर साइकिल चोरी करने वाले एक गिरोह को पकड़ा है। पुलिस केा मुखबिर ने सूचना दी थी कि आनलाइन सामान डिलेवरी करने वाला एक युवक चोरी की मोटर साइकिल बेंचने का सौदा कर रहा था। सूचना पर तुरंत पुलिस हरकत में आ गई और घेराबंदी करके डिलेवरी ब्वाय को पकड़ लिया। पहले तो वह पुलिस को गुमराह कर रहा था लेकिन फिर बाद में उसने मोटर साइकिल चोरी करना स्वीकार किया। उसके बयान के आधार पर दूसरे डिलेवरी ब्वाय और नाबालिग साथी को भी पुलिस ने दबोच लिया।

बताया गया है कि तीनों से पूछताछ करने पर उनसे चोरी की तीन मोटर साइकिलें जब्त हुई है। जिन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है उनमें रासिद मंसूरी पिता मो. अब्दुल वाहिद 22 साल साकिन बन मोहल्ला थाना अमहिया, चंदन सिंह पिता चंद्रभूषण सिंह 18 साल सातिकन बेलवा पैकान थाना रायपुर कर्चुलियान हाल मुकाम नेहरु नगर थाना समान शामिल है। दो आरोपी डिलेवरी ब्वाय के रूप में पूरे शहर में घूमते थे। मोटर साइकिलों की रेकी करने के उपरांत अपने नाबालिग साथी को बताते थे और वहां उस स्थान से मोटर साइकिल चोरी करता था। पुलिस ने आज आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दिया। उनसे दूसरी मोटर साइकिलों के बारे में सुरागरशी का प्रयास पुृलिस कर रही है।


इनका कहना है-
मोटर साइकिल चोरी करने वाले दो आरोपी और एक विधिविरुद्ध बालक को गिर तार किया गया है। इनसे तीन मोटर साइकिलें जब्त हुई है। दोनों आरोपी डिलेवरी ब्वाय थे और मोहल्लों में घूमकर रेकी किया करते थे और नाबालिग साथी के साथ मिलकर मोटर साइकिल चोरी करते थे। पूरे मामले को विवेचना में लिया गया है।
- विजय सिंह, 
थाना प्रभारी अमहिया