Rewa News: 31 दिसंबर से लापता युवक की जंगल में मिली लाश, परिजन बोले- हत्या कर तेजाब से जलाया शव

 पुलिस मामले की जांच में जुटी, पीएम रिपोर्ट का इंतजार 

 | 
rewa

बीते 31 दिसंबर से लापता युवक का शव इटार पहाड़ के जंगल में बुरी स्थिति में मिलने पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची गुढ़ पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों ने बताया कि युवक बीते 31 दिसम्बर की रात घर से मोटर साइकल लेकर निकला था। जिसके बाद आज उसका शव बुरी हालत में जंगल में मिला। 

पुलिस का कहना है कि शव क्षत विक्षत अवस्था में मिला है। लंबे समय से पड़ी रहने की वजह से बॉडी डी कंपोज हो चुकी है, ऐसे में प्रथम दृष्टया कुछ भी कहना संभव नहीं है। पुलिस जांच में जुट चुकी है। पीएम की रिर्पाेट पर कारणों का पता चल सकेगा।

बता दें जिले के डढ़वा गांव का रहने वाला ३१ वर्षीय सतीश द्विवेदी अपनी बाइक से ३१ दिसंबर की रात घर से बाहर निकला था। लेकिन सुबह तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने सभी संभव जगहों में युवक की तलाश की जब कहीं कोई पता नहीें चला तो गुढ़ थाने में गुमशूदगी की सूचना दी। पुलिस के द्वारा तलाश की जा  रही थी कि अचानक आज इटार पहाड़ में एक शव मिलने की जानकारी मिली। पड़ताल करने पर पता चला कि यह सतीश का ही शव है। परिजनों ने लाश की पहचान की।  पुलिस व फोरेंसिक टीम ने शव का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी जुटाई है और शव का पंचनामा करवा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया। 

लेने देने का चल रहा था विवाद
इधर मृतक के परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं। परिजनो का कहना है कि आरोपियों के द्वारा सबसे पहले धारदार हथियार से सतीश की हत्या की गई है जिसके बाद उसके शरीर को तेज़ाब से जलाया गया है। सतीश के चाचा कुलेश्वर द्विवेदी ने बताया कि वह काफी पहले गुढ़ के पहाड़ में लगे सोलर प्लांट में सेक्योरिटी का ठेका चलाने का काम करता था। जहां यहीं के कुछ लोगों से पैसों की लेनदेन को लेकर उसका विवाद चल रहा था। इस मामले में पहले भी कुछ लोगों ने मारपीट की थी। और युवक को जान से मारने की धमकी भी दी गई थी।