Rewa News: शहर कमिश्नर आते ही ले रहे ताबड़तोड़ फैसले, व्यवस्था सुधारने पर दिख रहा फोकस

कई लो लाइन क्षेत्रों का भ्रमण कर अधिकारियों को दिए बाढ़ से बचाने के आवश्यक निर्देश 

 | 
rewa

रीवा। नगर निगम रीवा में बाढ़ प्रभावित लो लाइन क्षेत्रों के संबंध में निगम आयुक्त डॉ सौरभ सोनवणे द्वारा जोनल अधिकारियों/स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ दिनांक 26.06.2024 को भ्रमण करते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को दुरूस्त किये जाने के निर्देश दिये गये। जिनमें बिछिया नदी के जल भरॉव क्षेत्र जिनमें रानीतालाब, सिन्धीं कालोनी, अशोक नगर, पचमठा, घोघर आदि क्षेत्रों में वर्षा के दौरान बाढ़ की स्थिति निर्मित न हो इस हेतु लांग टर्म समाधान की कार्ययोजना जल्द तैयार की जाय।

 

 नदी में जल स्तर बढ़ने पर ऐसे मोहल्ले जहॉ जल भरॉव जल्दी होता है एवं नदी से लगे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मुनादी कराते हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों में तत्काल पहुॅचाने एवं सूचना प्रेषित करने का तंत्र विकसित करने के निर्देश दिए गए।  वार्ड 41, 35, 36 में भारी मात्रा में जल बहाव वाले नालो की साफ सफाई कराये जाने के निर्देश दिए गए एवं बाढ़ प्रभावित नगरीय क्षेत्र के अंतर्गत सभी बड़े नाले नालियों की प्रमुख रूप से गाद/कचरा हटाते हुए सफाई कराया जाय जिससे जल निकासी सुचारू रूप से बनी रहे।
 

 

प्रत्येक वार्ड प्रभारी, वार्डवार मैप तैयार कर नागरिक अधोसंरचना एवं मूलभूत आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर कार्ययोजना तैयार किए जाने के निर्देश दिए गए। पुराने बस स्टैण्ड का स्थल निरीक्षण कर श्रमिकों/यात्रियों को ठहरने के लिए आश्रय स्थल का प्रस्ताव तैयार कराया जाय एवं ट्राफिक कंन्जेशन निर्मित न हो ऐसा वर्कप्लान तैयार किया जाय साथ ही नगर निगम क्षेत्र की सभी दुकानो में आवश्यक रूप से डस्टबिन रखवाया जाय एवं डस्टबिन न पाये जाने पर स्पाट फाइन की कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए। 
 

 

अतिक्रमण के खिलाफ नपानि अमले ने की कार्यवाही 
 रीवा। शहर में बढ़ रहे अतिक्रमण पर निगम आयुक्त डॉ0 सौरभ सोनवणे के निर्देशानुसार अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 26.06.2024 को वार्ड 10 में अल्प आय वर्ग सोसाइटी की सड़क पर बीएल तिवारी द्वारा रोड पटरी में निर्माण कार्य हेतु गिटटी गिरवाकर रोड ब्लाक कर दिया गया था, जिससे मोहल्लावासियों के आवागमन में असुविधा हो रही थी। मोहल्लावासियों द्वारा शिकायत किये जाने पर अतिक्रमण प्रभारी ज्ञानेन्द्र द्विवेदी द्वारा तत्काल गिटटी को हटवाया गया एवं संबंधित के ऊपर रू. 5000 की चालानी कार्यवाही की गई। साथ ही कहा गया कि दुबारा पुनरावृत्ति होने पर कड़ी कार्यवाही की जावेगी। जय स्तंभ से हास्पिटल चौराहा, धोबिया टंकी तक एवं शहर के प्रमुख मार्गो पर सड़क पटरी पर किये गये अस्थाई अतिक्रमण को खाली कराया गया। उक्त कार्यवाही में अतिक्रमण प्रभारी के साथ अतिक्रमण दल मौजूद रहा।