Rewa News: रीवा मेें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 17 सितम्बर को 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान का करेंगे शुभारंभ

चाकघाट में आयोजित होगा समारोह, स्वच्छता के लिए श्रेष्ठ कार्य करने वालों को किया जाएगा सम्मानित 

 | 
Rewa

रीवा। जिले भर में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर महात्मा गांधी जयंती तक स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जाएगा। अभियान के लिए शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में तैयारियाँ की जा रही हैं। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव नगर परिषद चाकघाट में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में 17 सितम्बर को अभियान का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री सफाई कर्मियों के स्वास्थ्य जाँच शिविर का भी शुभारंभ करेंगे। समारोह में स्वच्छता के लिए श्रेष्ठ कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाएगा।

 

 


इस संबंध में कलेक्टर प्रतिभा पाल ने बताया कि जिले में स्वच्छता ही सेवा अभियान के लिए पूरा कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक यह अभियान चलाया जा रहा है। कार्यक्रम के तहत 18 और 19 सितम्बर को सभी शासकीय और अशासकीय कार्यालय परिसरों तथा सार्वजनिक स्थलों पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।

शहर के प्रत्येक वार्ड तथा प्रत्येक ग्राम पंचायत में दो-दो स्थानों का चयन कर लिया गया है। इन स्थानों की विशेष साफ-सफाई अभियान के दौरान कराई जाएगी। अभियान के दौरान सभी प्रमुख कार्यालय भवनों, बस स्टैण्ड, अस्पताल, रेलवे स्टेशन, प्रमुख चौराहों तथा प्रमुख धार्मिक स्थलों में भी विशेष साफ-सफाई कराई जाएगी।


 अभियान के दौरान स्वच्छता जागरूकता के लिए शिक्षण संस्थाओं में चित्रकला प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता तथा जागरूकता के अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों में भी विशेष साफ-सफाई अभियान चलाया जाएगा। साथ ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं आशा कार्यकर्ता शिशुओं एवं गर्भवती महिलाओं के घर जाकर उनके परिवारजनों को साफ-सफाई के प्रतिजागरूक करेंगी।

अभियान के दौरान स्थानीय कलाकारों के सहयोग से स्वच्छता से जुड़े रोचक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। अभियान को सफल बनाने में स्वयंसेवी संस्थाओं, धार्मिक तथा सामाजिक संगठनों एवं आमजनता का पूरा सहयोग लिया जाएगा। सबके सहयोग से स्वच्छता ही सेवा अभियान सफल होगा।