Rewa News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के रीवा आगमन पर हुआ आत्मीय स्वागत
रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में रीवा पहुंचे सीएम डॉ. मोहन यादव
Oct 23, 2024, 14:33 IST
|
रीवा। रीवा में पहली बार आयोजित हो रही रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रीवा एयरपोर्ट पहुंचे। जहां उनका आत्मीय स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव का उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल सहित सांसद सतना गणेश सिंह एवं जनप्रतिनिधियों तथा प्रशासनिक अधिकारियों ने आत्मीय स्वागत किया।
मुख्यमंत्री जी के साथ भोपाल से विशेष विमान से पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा जिला प्रभारी मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री चैतन्य कश्यप, मुख्य सचिव मध्यप्रदेश शासन अनुराग जैन भी रीवा पहुंचे। जिनका एयरपोर्ट रीवा में भव्य स्वागत किया गया।