Rewa News: तीसरे दिन मिला नदी में डूबी BPEd छात्रा का शव, फुटबॉल खेलने के बाद नदी नहाने गए थे 8 छात्र-छात्राएं

3 स्टीमर बोट के साथ SDRF की 15 सदस्यीय टीम बीहर नदी में लगातार तीन दिन से कर रही थी सर्च
 | 
Rewa News: तीसरे दिन मिला नदी में डूबी BPEd छात्रा का शव, फुटबॉल खेलने के बाद नदी नहाने गए थे 8 छात्र-छात्राएं

रीवा शहर के बीहर नदी में डूबी बीपीएड की छात्रा का 45 घंटे बाद शव बरामद कर लिया गया है। सिविल लाइन पुलिस के मुताबिक घटनास्थल से दो किलोमीटर दूर तीसरे दिन छात्रा की लाश मिल गई है। यहां एसडीआरएफ की 15 सदस्यीय टीम बीहर नदी में लगातार तीन दिन से तीन स्टीमर बोट की मदद से सर्चिंग कर रही थी।

वहीं दूसरी तरफ होमगार्ड के गोताखोर नदी में कांटा व जाल लगाकर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रखे थे। शुक्रवार की सुबह 6 बजे रेस्क्यू दल की एक टीम बोट लेकर घटनास्थल से बाएं तरफ तो दूसरी टीम दाएं ओर रवाना हुई। तभी दाएं ओर गई टीम को दो किलोमीटर दूर लाश दिखी, जिसको स्टीमर में लाद कर घाट तक लाया है।

ये है मामला
मिली जानकारी के मुताबिक मैथिली सिंह परिहार 21 वर्ष निवासी पतेरी थाना सिविल लाइन जिला सतना हाल विश्वविद्यालय के पास किराये का मकान लेकर रहती थी। वह अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय में बीपीएड की छात्रा है। कहते है कि 12 अप्रैल की सुबह 6 बजे से 8 गर्ल्स व बॉय फुटबॉल खेलने गए।

खेल-खेल में बना बीहर नदी में नहाने का प्लान
फुटबॉल खेलने के बाद आधा दर्जन से ज्यादा छात्र बीहर नदी में नहाने का प्लान बनाया। सभी 9 बजे तक सिविल लाइन थाने की छोर वाले करहिया घाट पहुंच गए। दावा है कि नदी में कंक्रीट घाट के नीचे दुर्गा विसर्जन करते समय मिट्टी डाली गई थी। उसके नीचे काफी गहरा था। छात्रा नहाते समय मिट्टी के आगे पैर बढ़ाई और डूब गई।

पंचनामा के बाद लाश अस्पताल रवाना
लाश बरामद करने के बाद एसडीआरएफ के जवानों ने सिविल लाइन पुलिस को सूचना दी। जानकारी के बाद पुलिस ने परिजनों के साथ करहिया घाट पर पहुंची है। वहां मृतका की शिनाख्ती उपरांत पंचनामा कार्रवाई की गई। इसके बाद मर्ग कायम कर पीएम उपरांत लाश परिजनों के सुपुर्द कर दी गई है।

रीवा के बीहर नदी में डूबी बीपीएड की छात्रा:5 सहेलियों के साथ नदी में पिकनिक मनाने गई थी, नहाते समय अचानक पैर फिसला तो बह गई