Rewa News: अंधी हत्या का पर्दाफाश, भाई ने किया था छोटी बहन से बलात्कार व हत्या

रीवा एसपी विवेक सिंह ने किया मामले का खुलासा

 | 
rewa police

रीवा। पुलिस ने सनसनीखेज हत्याकांड का पर्दाफाश किया है। 9 साल की बच्ची से बलात्कार व उसकी हत्या करने वाला उसका भाई निकला जो मोबाइल में अश्लील फिल्म देखने का आदी था। उसके अपराध में घर के दूसरे सदस्य भी आरोपी बने है जिन्होंने उसके अपराध को छिपाने का प्रयास किया है। 


जवा थाना क्षेत्र में दो महीने एक 9 साल की बच्ची के साथ बलात्कार कर उसकी गला घोंटकर हत्या की गई थी। उसको घर वाले जवा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर आए थे जहां अज्ञात कीड़ा काटने से बच्ची की मौत के बारे में बताया गया था लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या का खुलासा हुआ था। पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर पूरे मामले की विवेचना की। 


बच्ची को घर के अंदर मिलने की जानकारी दी गई थी जिस पर पहले संदेह में घर वाले ही बने। पुलिस ने घर के सभी सदस्यों से बारी-बारी से पूछताछ की। घर वाले पुलिस को गुमराह करने के लिए अपने बयान बदल रहे थे। बाद में उन्होंने अपना जुर्म कुबूल कर लिया। बच्ची के साथ बलात्कार और हत्या की जघन्य घटना को उसके 13 साल के भाई ने अंजाम दिया था। रात में बच्ची आंगन में उसके साथ सो रही थी जिसका मुंह दबाकर उसने बलात्कार किया। बच्ची ने पापा से बताने को बोला तो उसने गला घोंटकर हत्या कर दी।


 बताया गया है कि बच्ची का गला दबाने के बाद उसने अपनी मां को बताया तो मां ने उसे देखा तो उसकी सांसे चल रही थी। बच्चे फिर से उसका गला दबाया जिसमें उसकी दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने हत्या में बच्चे के साथ उसकी मां व दो बड़ी बहनों को आरोपी बनाया है जो घटना के बाद उसके अपराध को छिपाने का प्रयास कर रहे थे।


 अश्लील वीडियो देखने की लत में फंसा था बच्चा
बच्चा अश्लील वीडियो देखने की लत में फंसा था। उसने गांव के कुछ बच्चों के साथ अश्लील फिल्म मोबाइल पर देखी थी और उसी फिल्म के प्रभाव में आकर वह किसी के साथ संबंध बनाने का प्रयास कर रहा था। रात में उसके बगल में छोटी बहन सो रही थी जिसके साथ ही उसने यह घिनौना कांड कर दिया और उसे छिपाने के लिए हत्या कर दी।
 


बच्ची के साथ बलात्कार और उसकी हत्या के मामले का पर्दाफाश हुआ है। यह घटना उसके साथ भाई ने की थी और घर वालों ने उसके अपराध को छिपाने का काम किया।  बच्चे सहित मां व दो बड़ी बहनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जांच के बाद प्रकरण में आगे कार्रवाई की जायेगी।
विवेक सिंह, एसपी रीवा