Rewa News: BJP नेता देवेंद्र सिंह ने शुरू की श्रद्धालुओं को तीर्थयात्रा कराने की पहल, हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

 | 
Rewa News: BJP नेता देवेंद्र सिंह ने शुरू की श्रद्धालुओं को तीर्थयात्रा कराने की पहल, हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

त्योंथर में भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र सिंह के सौजन्य से श्रद्धालुओं को तीर्थ यात्रा कराने की पहल प्रारंभ की गई है। जहां गत शुक्रवार को हरी झंडी दिखाकर प्रथम यात्रा रवाना किया गया है।

 बता दें कि त्योंथर के विभिन्न ग्रामों से करीब 40 लोगों की एक टोली तैयार कर काशी विश्वनाथ यात्रा के लिए चाकघाट बॉर्डर से बस द्वारा रवाना किया गया है। इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र सिंह द्वारा सभी यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं का तिलक लगाकर सम्मानित भी किया। 

Live Good Morning से चर्चा में BJP नेता देवेंद्र सिंह द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि प्रारंभ की गई यात्रा दो दिवसीय है जहां काशी विश्वनाथ, सारनाथ, संकट मोचन एवं विंध्यवासिनी माता के दर्शन कर लौटेगी। 

Rewa News: BJP नेता देवेंद्र सिंह ने शुरू की श्रद्धालुओं को तीर्थयात्रा कराने की पहल, हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

वहीं आगे जानकारी देते हुए कहा कि भाजपा सरकार द्वारा भी बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा करवाया जा रहा है एवं मेरा भी प्रयास है कि जो तीर्थ यात्रा करने में अक्षम है उन्हें तीर्थ दर्शन कराया जाए। क्षेत्र के विभिन्न वर्गों के श्रद्धालुओं के लिए मैहर, काशी, विंध्यवासिनी, अयोध्या, चित्रकूट सहित अन्य तीर्थ स्थल को शामिल किया है जिसमे 35 से 40 श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए ले जाया जाएगा। 

आज प्रथम दिवस की यात्रा में रजनीश पांडे, शिवा शुक्ला, प्रवीण शर्मा, बाबूलाल कुशवाहा, सत्येंद्र यादव, डॉ रविशंकर कुशवाहा, शंकरलाल सोनी, रामनिधि कोल, भुवर कोल, गुलाब मिश्रा सहित अन्य लोग शामिल रहें हैं। यात्रियों को हरी झंडी दिखाने के दौरान हनुमान मंदिर सेवा समिति के सदस्य नीरज सिंह एवं शिवशंकर केशरवानी व अन्य लोगों की भी उपस्थिति रही।