Rewa News: बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, चोरी की 16 मोटर सायकलों के साथ 3 गिरफ्तार
गिरोह ने जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दिया था वारदात को अंजाम
रीवा। पुलिस अधीक्षक द्वारा रीवा जिले में हो रही चोरी की घटनाओ को गंभीरता से लेते हुए प्रतिदिन वाहन चेंकिग एवं क्षेत्र में पुलिस का गश्त बढाने हेतु आदेशित किया गया था जो आदेश के पालन में को थाना गुढ़ पुलिस द्वारा महसांव रेडियों स्टेशन के पास वाहन चेकिंग के दौरान शातिर मोटरसायकल चोर विवेक पटेल उर्फ गोलू पिता रजनीश पटेल उम्र 21 वर्ष निवासी खजुहा कला थाना गुढ रीवा का पकड़ा गया जिससे मोटर सायकल चोरी की घटनाओ के संबंध में गंभीरता से पूछताछ की गई तो ज्ञात हुआ कि थाना गुढ के अपराध क्रमांक 08/2024 एवं 231/2024 धारा 379 ता.हि. में चोरी गई मोटर सायकल क्रमश: एपी 17 जेडडी-2725 एवं एमपी 17 एमडी-4363 की चोरी करना स्वीकार किया।
आरोपी का धारा 27 साक्ष्य अधिनियम का मेमोरेन्डम लेख कर उक्त दोनों मोटर सायकल बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया तथा समीपवर्ती थाना गोविन्दगढ, रायपुर कर्चुलियान, बिछिया आदि को अपने अपने थाना क्षेत्रों में मोटर सायकल चोरी की घटनाओ के संबंध में पूछताछ हेतु सूचना दी गई तो आरोपी विवेक पटेल उम्र 21 वर्ष निवासी ने थाना बिछिया क्षेत्र से चोरी गई 06 मोटरसायकल, थाना गोविन्दगढ से 01 मोटर सायकल, थाना रायपुरकर्चुलियान से 01 मोटर सायकल, थाना गुढ़ से 02 मोटर सायकल, थाना हनुमना से 01 मोटर सायकल चोरी करना बताया तथा बेचने के लिए अपने साथी शुभम कुशवाहा निवासी करहिया टोला बरौ थाना सेमरिया एवं राहुल पटेल निवासी बरौत था अन्य को देना बताया जिसका पुलिस रिमान्ड प्राप्तकर मोटरसायकल बरामद की गई है तथा आरोपी को पुलिस रिमान्ड में लेकर अन्य मोटरसायकल के संबंध में पूछताछ की जा रही है। प्रकरण में दो आरोपी फरार है जिनकी पता तलाश जारी है।
3 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी विवेक पटेल उर्फ गोल ूपिता रजनीश पटेल उम्र 21 वर्ष निवासी खजुहा कला, विपिन साहू पिता रामप्रसाद साहू उम्र 22 वष निवासी बेलवा पैकान थाना मनगवां रीवा, र्रोहित पटेल पिता श्रवण कुमार पटेल उम्र 23 वर्ष निवासी बरौ थाना सेमरिया को गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही में मुख्य भूमिका निरीक्षक हरिशंकर तिवारी थाना प्रभारी गुढ, उनि0 शैल यादव, सउनि सुरेश साकेत, प्र0आर0 अयोध्या प्रसाद प्रजापति, राकेश वर्मा, रामरतन वर्मा, पुरूषोत्तम सिंह, सत्यदेव पाण्डेय, आर0 मानधाता तिवारी, मनोज निमामा, विष्णु प्रजापति, मंयक गौतम, सरोबर हालदार, राजकुमार गुप्ता, योगेन्द्र सिंह, प्रवीणगुप्ता (चौकी चचाईथाना सेमरिया) एवं सायबर टीम रीवा रही।