Rewa News: 300 सीटों के साथ बैकुण्ठपुर कॉलेज का हुआ शुभारंभ, हायर सेकेंड्री स्कूल परिसर से होगा संचालन

विज्ञान एवं कला संकाय मे छात्र ग्रहण कर सकेंगे शिक्षा, जिले में बढ़ी कॉलेजों की संख्या

 | 
baikunthpur

रीवा जिले के बैकुण्ठपुर को शासकीस महाविद्यालय का सुभारंभ किया गया। क्षेत्र की जनमानस की सुविधा को देखते हुये शासन द्वारा महाविद्यालय की शुरुआत बैकुण्ठपुर मे की गई है। इसके पूर्व बैकुण्ठपुर से उच्चशिक्षा ग्रहण करते के लिये छात्रों को रीवा, लालगांव या सिरमौर जाकर शिक्षा ग्रहण करनी पड़ती थी, किन्तु अब नवीन महाविद्यालय खुल जाने से छात्रों को रीवा, लालगांव य सिरमौर न जाकर अपने गृह स्थान मे उच्च शिक्षा प्राप्त हो सकेगी। 

हायर सेंकेंड्री के परिसर से होगा संचालन 
शासकीय नवीन महाविद्यालय का संचालक बैकुण्ठपुर के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मे किया जायेगा, वर्तमान सत्र 2023—24 मे छात्र छात्रा कला एवं विज्ञान संकाय मे प्रवेश प्राप्त कर सकेंगे। उक्त महाविद्यालय मे कला संकाय मे 150 सीट एवं विज्ञान संकाय मे 150 सीट कुल 300 सीटों के साथ प्रारंभ किया गया है। शासकीय विज्ञान अग्रणी महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. आरती सक्सेना, नवीन महाविद्यालय बैकुण्ठपुर के प्राचार्य डॉ. अमित शुक्ला , उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य सुरेन्द्र सिंह के द्वारा उक्त महाविद्यालय का शुभारंभ विद्यालय परिसर मे किया गया ।

इस अवसर पर शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. आरती सक्सेना ने कहा कि शिक्षा के विकास के लिए बैकुण्ठपुर में महाविद्यालय की सौगात दी गई है। इस अवसर पर उन्होंने इस महाविद्यालय की उतरोत्तर प्रगति की कामना करते हुए इसके लिए हरसंभव सहयोग करने की बात कही। उन्होंने अंचलवासियों को शिक्षा के प्रसार के लिए अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील भी की। बैकुण्ठपुर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. अमित शुक्ला ने कहा कि अगले चरण से बैकुण्ठपुर महाविद्यालय मे प्रवेश प्रारंभ हो जायेंगे एवं छात्र छात्रा महाविद्यालय का आनलाइन चयन कर पायेंगे।

 विद्यालय के प्राचार्य सुरेन्द्र सिंह ने महाविद्यालय के शुभारम्भ पर हर्ष व्यक्त करते हुये कहा कि अब विद्यालय के छात्रों को उच्च शिक्षा के लिये भटकना नही पड़ेगा उन्हे एक ही परिसर मे स्कूल शिक्षा एवं उच्च शिक्षा दोनो शिक्षायें प्राप्त हो जायेगी। उक्त कार्यक्रम मे मुख्य रुप से डॉ. आरती सक्सेना, डॉ. अमित शुक्ला, सुरेन्द्र सिंह, डॉ. विवेक वर्मा एवं भारी संख्या मे छात्र छात्रा उपस्थित रहे।