Rewa News: Attention! 2 महीने के लिए बंद रहेगा सिरमौर चौक से सुभाष चौक तक का मार्ग

सिरमौर चौराहे पर निर्मित फ्लाई ओवर के तृतीय लेग निर्माण के मद्देनजर ट्रैफिक रहेगा परिवर्तित  

 | 
rewa

 रीवा कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि वाराणसी नागपुर मार्ग में सिरमौर चौराहे पर निर्मित तृतीय लेग का निर्माण सिरमौर चौराहे से सुभाष चौके पर किया जा रहा है। निर्माण के दौरान आज 20 मई से 19 जुलाई तक निर्धारित मार्ग परिवर्तित किया गया है। 

 उन्होंने बताया कि सिरमौर चौराहे से विश्वविद्यालय की ओर जाने वाले भारी वाहन (बस, ट्रक, एसयूबी) गुप्ता पेट्रोल पंप के पास कालेज चौराहे से लाडली लक्ष्मी मार्ग होते हुए करहिया मंडी-नीम चौराहे रोड से जायेंगे एवं उसी मार्ग से होते हुए नीम चौराहा पहुंचेगे। नीम चौराहे से स्टेडियम तिराहा होते हुए विश्वविद्यालय पहुंचेगे वापसी के लिए भी यही मार्ग रहेगा। कलेक्टर ने बताया कि हल्के वाहनों (छोटे चार पहिया, ऑटो एवं दो पहिया) वाहन कालेज चौराहे से सिविल लाइन होते हुए लिंक रोड से बोदाबाग रोड में जुड़ेंगे। ये वाहन बोदाबाग रोड से नीम चौराहा पहुंचेंगे वहां से स्टेडियम तिराहा होते हुए विश्वविद्यालय पहुंचेंगे या बोदाबाग रोड से सिरमौर रोड लिंक रोड पकड़कर सिरमौर रोड होते हुए विश्वविद्यालय पहुंचेंगे वापसी के लिए भी यही मार्ग होगा।

 
 उन्होंने बताया कि वाहन आईजी आफिस के बगल से सिविल लाइन होते हुए बोदाबाग रोड होते हुए नीम चौराहा पहुंचेगे। नीम चौराहे से स्टेडियम तिराहा होते हुए विश्वविद्यालय पहुंचेंगे। बोदाबाग रोड-सिरमौर रोड लिंक रोड पकड़कर सिरमौर रोड होते हुए वाहन विश्वविद्यालय पहुंचेंगे। वापसी के लिए भी यही मार्ग रहेगा। उन्होंने बताया कि वाहन पोस्ट ऑफिस के बगल से अंगूरी बिङ्क्षल्डग के बगल से सिरमौर रोड में निकलेंगे। सिरमौर पकड़कर सीधे विश्वविद्यालय पहुंचेगे या बोदाबाग रोड पकड़कर नीम चौराहा पहुंचेगे वाहनों के वापसी के लिए भी यही मार्ग निर्धारित रहेगा।