Rewa News: रीवा से भोपाल के लिये जबलपुर के रास्ते चलाई जाए एक और ट्रेन, पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने की मांग

कांग्रेस नेता अजय सिंह ने कहा- जनरल बोगी आधी हो गयीं, फिर भी जन प्रतिनिधि चुप

 | 
ajay singh

पूर्व नेता प्रतिपक्ष और विधायक अजय सिंह ने कहा है कि रेलवे लगातार विंध्य क्षेत्र की उपेक्षा कर रहा है। वह रीवा से होकर भोपाल सहित अन्यत्र जाने वाली रेल गाड़ियों में लगातार स्लीपर कोचों की संख्या धीरे-धीरे कम कर रहा है और एसी कोच की संख्या बढ़ा रहा है। इससे कम आय वर्ग वाले लोगों, विद्यार्थियों, मरीजों और गरीब यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहाँ के सांसद दिल्ली में रेलवे बोर्ड अथवा रेल मंत्री से मिलकर आम जनता की परेशानियों को दूर करने के लिये कोई प्रयास नहीं कर रहे हैं। उन्हें इसमें कोई रुचि नहीं है। 


अजय सिंह ने कहा कि हजारों गरीब विद्यार्थी, उनके माता पिता और इलाज के लिये भोपाल आने- जाने वाले लोग रेवांचल से ही यात्रा करते हैं। आश्चर्य की बात है कि इतनी अधिक संख्या में लोगों के आवागमन को देखते हुए रेलवे बोर्ड स्लीपर कोच की संख्या बढ़ाने की जगह उसे लगातार कम करता जा रहा है। यात्रियों को मजबूरन एसी का टिकट लेना पड़ता है। इसका किराया स्लीपर कोच से दो गुना से अधिक है7 इस समय रेवांचल में स्लीपर का किराया 355 और सबसे सस्ते एसी इकानामी का 860 रूपये है। यात्री हलाकान होकर लगातार शिकायत कर रहे हैं। 


सिंह ने कहा कि पहले रेवांचल एक्सप्रेस में स्लीपर क्लास के 12 और जनरल  के चार डिब्बे लगते थे। अब पिछले साल से स्लीपर के डिब्बे घटाकर छह कर दिए गए हैं7 वहीं एसी थ्री के आठ, एसी टू के दो और एसी वन का एक डिब्बा लगता है7  गर्मी की छुट्टी और शादी के सीजन में यात्रियों की फजीहत हो रही है।  स्लीपर की हालत सामान्य बोगी जैसी हो गयी है।


 

एक नई ट्रेन चलाए जाने की मांग
शिक्षा और चिकित्सा का केन्द्र भोपाल होने के कारण हजारों विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाएं देने और पढ़ाई के लिये तथा बीमारों को इलाज के लिये भोपाल आना पड़ता है। उन्होंने कहा कि रेलवे को एक अन्य नियमित गाड़ी रीवा भोपाल रीवा के लिए  जबलपुर के रास्ते चलाना चाहिये। यात्रियों की परेशानियों को दूर करने के लिए यही एकमात्र विकल्प है। इसके लिए सभी जनप्रतिनिधियों को एक साथ मिलकर रेल मंत्रालय पर दबाव बनाना चाहिए। 

बता दें कि हाल ही राजधानी भोपाल में विंध्य के लोगों के बीच चुनाव प्रचार के कार्यक्रम में पहुंचे डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला से भी विंध्यवासियों ने रेवांचल एक्सप्रेस के अलावा एक नई ट्रेन चलाए जाने की मांग की थी। कार्यक्रम में भाजपा पार्षद ने कहा था कि वंदे भारत मे अधिक किराया होने की वजह से लोग उसे अफोर्ड नहीं कर सकते हैं। ऐसे में विंध्यवासियों के लिए एक नई ट्रेन जरूरी है। इस मांग पर चुनाव के बाद अमल करने का डिप्टी सीएम ने आश्वासन भी दिया था।