Rewa News: रीवा को एक और सौगात, अब यहां हो सकेगी फोरेंसिक सैपलों की जांच, बन रहा आधुनिक लैब

प्रदेश के रीवा, रतलाम और जबलपुर में 1 अप्रैल से लैब शुरू करने की है तैयारी 

 | 
lab rewa

रीवा को जल्द ही एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है। दरअसल प्रदेश के ३ जिलों रीवा, जबलपुर और रतलाम में फोरेंसिक और डीएनए लैब खोलने की तैयारी है। जिसके लिए सिविल वर्क पूरा हो चुका है। माना जा रहा है कि अप्रैल से लैब में जांच भी शुरू हो जाएगी। जिसके लिए अधिकारी और अन्य कर्मचारियों के 38 पद स्वीकृत किए गए हैं, जिन्हें भरने की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। इसके अतिरिक्त उपकरणों की खरीदी के लिए एक-दो दिन में निविदा जारी होगी।
 

बता दें कि प्रदेश में रीवा और रतलाम में फोरेंसिक सैंपलों और जबलपुर में डीएनए सैंपलों की जांच के लिए नई लैब खोली जा रही है। दरअसल लैब की क्षमता कम होने की वजह से प्रदेशभर के डीएनए के सात हजार और फोरेंसिक के 38 हजार सैंपलों की जांचअटकी हुई है, जिससे न्याय प्रक्रिया प्रभावित हो रही है। यही कारण है कि राज्य के 3 जिलों में नई लैब इसी वर्ष एक अप्रैल से शुरू करने की तैयारी है।

यह होगी लैब की जांच क्षमता 
रीवा में बनने वाली फोरेंसिक लैब में 150 से 200 सैंपलों की जांच की जा सकेगी। वहीं जबलपुर में बन रहे डीएनए लैब में क्षमता हर माह 200 सैंपलों की जांच की होगी। बतररइें कि   डीएनए जांच के लिए लंबित सैंपलों में लगभग 80 प्रतिशत जांच दुष्कर्म से संबंधित हैं। प्रयोगशाला भवन बनाने में 13 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।