Rewa News: रीवा को मेडिकल हब बनाने की दिशा में एक और बड़ी उपलब्धि, आई 1.85 करोड़ की हाई टेक मशीन

माइक्रोस्कोपी मशीन से मस्तिष्क की सर्जरी में होगी आसान 

 | 
rewa

रीवा। संजय गांधी अस्पताल को पंख लगने शुरू हो गए हैं। मेडिकल हब बनाने की दिशा में एक और बड़ी उपलब्धि अस्पताल से जुड़ गई है। एक करोड़ 85 लाख रुपए की हाईटेक माइक्रोस्कोपी मशीन सर्जरी विभाग में इंस्टाल की गई है। इसका शुभारंभ डीन ने किया। इस दौरान अधीक्षक सहित अन्य डॉक्टर मौजूद रहे। अब इस मशीन की मदद से मस्तिष्क की सर्जरी आसानी से की जा सकेगी।

संजय गांधी अस्पताल रीवा में उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला, डीन, सुपरीटेंडेंट, न्यूरोसर्जरी विभाग के अध्यापकों के अथक प्रयासों से मस्तिष्क की सर्जरी में उपयोग में लाया जाने वाली माइक्रोस्कोप मशीन इंस्टाल हो गई है। संजय गांधी अस्पताल में करीबन एक करोड़ 85 लाख की लागत से यह मशीन पहुंची है। 

rewa

यह माइक्रोस्कोप मशीन रीवा एवं विंध्य क्षेत्र की चिकित्सा सुविधाओं में होने सुधार और हाईटेक व्यवस्था का जीता जागता उदाहरण है। इस माइक्रोस्कोपी मशीन के जरिए दिमाग का कैंसर और दिमाग की नसों से जुड़ी हुई जटिल से जटिल आपरेशन को किया जा सकेगा। यह आधुनिक माइक्रोस्कोप रीवा एवं प्रदेश की जनता के लिए एक वरदान सााबित होगी।

 इस मशीन का अनावरण बुधवार को संजय गांधी अस्पताल के नवनियुक्त डीन डॉ. सुनील अग्रवाल, अधीक्षक डॉ राहुल मिश्रा एवं डीएमई प्रतिनिधि डॉ रामाभिलाश दुबे ने किया। इस दौरान संजय गाँधी अस्पताल के सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ विनोद यदलवार, न्यूरोसर्जन डॉ दिनेश पटेल, न्यूरोसर्जन डॉ सोनपाल जिंदल, रीवा जुडा के अध्यक्ष डॉ आशय द्विवेदी भी उपस्थित रहे।