Rewa News: रीवा रेलवे के खाते में जुड़ी एक और उपलब्धि, शुरू हुआ कोच का मेंटीनेंस

स्प्रिंग और पहिए बदलने सहित कई तरह की हो रही मरम्मत, जलबपुर के बाद रीवा में ही यह सुविधा

 | 
rewa

रीवा रेलवे के खाते में एक और उपलब्धि जुड़ गई। यहां ट्रेनों के कोच की मरम्मत का कार्य शुरु कर दिया गया है। हालांकि अभी कोच का प्रारंभिक मरम्मत किया जा रहा है। क्रेन आने के बाद यहां कोच का सभी तरह का मेंटीनेंस किया जा सकेगा। मौजूदा स्थिति में यहां स्प्रिंग और पहिए बदलने सहित अन्य तरह का मेंटीनेंस किया जा रहा है। माना जा रहा है कि रीवा रेलवे के सीएएन विभाग को जल्द ही क्रेन उपलब्ध करा दिया जाएगा। बताया गया है कि सीएएन विभाग के पास तकनीकी स्टाफ पहले से ही था। कोच रिपेयर शेड के निर्माण के दौरान बाहर से भी रीवा में स्टाफ भेज दिया गया।

सतना-कटनी में नहीं है कोच रिपेयर शेड

कोच रिपेयर शेड सतना और कटनी रेलवे स्टेशन में नहीं है। सिर्फ जबलपुर रेलवे में ही कोच का मेंटीनेंस होता है। जबलपुर के बाद अब रीवा में भी कोच की रिपेयरिंग का काम शुरू हो चुका है। माना जा रहा है कि यदि सतना और कटनी में किसी ट्रेन के कोच में किसी तरह की खराबी आती है तो मेंटीनेंस के लिए उसे रीवा लाया जा सकेगा। इस तरह रीवा में एक बड़ी सुविधा उपलब्ध हो गई है। 

8 करोड़ की लागत से तैयार हुआ शेड
रीवा रेलवे स्टेशन में कोच रिपेयर शेड का निर्माण 8 करोड़ की लागत से किया गया। इस शेड को बनाने में लगभग 30 महीने का समय लग गया। हालांकि यह शेड पहले ही तैयार कर लिया गया था। लेकिन सामान्य कार्य ही बचे थे। जिसकी वजह से कोचों का मेंटीनेंस शुरू नहीं किया जा रहा था। होली के पहले बचे हुए सभी कार्य पूरे कर लिये गए जिससे कोचों का मेंटीनेंस शुरू कर दिया गया है।

कोच के मेंटीनेंस के लिये सभी तरह की व्यवस्था हो जाने के बाद रीवा पहुंची ट्रेनों के कोच में खराबी आने के बाद उसे मरम्मत के लिए जबलपुर भेजने की जरूरत नहीं पड़ेगी, बल्कि रीवा में ही कोच की मरम्मत हो जाएगी।