Rewa News: वाराणसी से रीवा व खजुराहो के लिए चलाई जाएंगी वातानुकूलित ई-बसें, दोनों ओर के पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

उत्तरप्रदेश परिवहन की ई-बसों के जरिये दोनों तरफ से यात्रियों को मिलेगी सुगम सुविधा 

 | 
E-Bus

वाराणसी/रीवा। उत्तरप्रदेश परिवहन के द्वारा रीवा वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी दी गई है। दरअसल विश्वप्रसिद्ध धार्मिक पर्यटन क्षेत्र वाराणसी से प्रदेश के रीवा व खजुराहो के लिए नई ई बस चलाने का फैसला किया गया है। जानकारी के अनुसार यात्रियों की सुविधाओं को और बढ़ाने के लिए कैंट रोडवेज बस स्टेशन पर यह व्यवस्था की जाएगी। यहां से मध्य प्रदेश के रीवा, खजुराहो और बिहार के लिए पटना और गया रूट चिह्नित किया गया। इन सभी शहरों के लिए वातानुकूलित ई-बसों का संचालन किया जाएगा। 


 
बता दें कि उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम वाराणसी परिक्षेत्र अब अंतरराज्यीय ई-बसों का संचालन शुरू करने जा रहा है। मुख्यालय स्तर से मांगे गए प्रस्ताव के तहत एमपी के रीवा, खजुराहो और बिहार के पटना और गया रूट के लिए ई-बसों का प्रस्ताव भेजा गया है।   अच्छी बात यह है कि इन दोनों राज्यों के बीच बस सेवा शुरू करने के लिए परमिट की आवश्यकता भी नहीं है। ई-बसों के जरिये दोनों तरफ से यात्रियों को सुगम सुविधा मिलेगी। 

रोडवेज अधिकारियों ने बताया कि रोडवेज के बेड़े में 120 ई-बसें जुड़ रही हैं, जो एक बार फुल चार्ज होने पर 450 किमी का सफर तय कर सकती हैं। इसी के तहत अंतर्राज्यीय ई-बसों के संचालन के लिए मुख्यालय से रूट का प्रस्ताव मांगा गया था। जिसके आधार पर वाराणसी से एमपी के रीवा, खजुराहो और बिहार के लिए पटना और गया रूट चिह्नित किया गया। 


 

बता दें कि मध्य प्रदेश के रीवा की दूरी वाराणसी से लगभग 223 किमी है। वाराणसी से चुनार, लालगंज, हनुमना होते हुए ई-बस रीवा जाएगी। इसके अलावा खजुराहो का भी रूट तैयार किया गया है। माना जा रहा है कि वाराणसी से रीवा व खजुराहो तक बसों के संचालन से पर्यटन को रफ्तार मिलेगी।

 वाराणसी परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक गौरव वर्मा ने बताया कि प्रयाग महाकुंभ से पहले वाराणसी के बेड़े में ई-बसें जुड़ जाएंगी। रीवा, खजुराहो, गया और पटना तक ई-बसों की सुविधा होने से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।