Rewa News: रीवा के सुपर स्पेशलिटी के बाद जिला अस्पताल में भी हार्ट पेशेंट्स को मिल सकेगा इलाज, महंगी जांच मशीन पहुंची

जिला अस्पताल के लिए आई टीएमटी मशीन, इंस्टॉलेशन की तैयारियां तेज

 | 
rewa

रीवा। शहर में सुपर स्पेशलिटी के हृदय रोग विभाग में लगातार सुविधाएं बढ़ रही हैं। जिससे अब मरीजों को बाहर उपचार के लिए नहीं भटकना पड़ता है। इसी क्रम में अब जिला अस्पताल में हृदय रोगियों के लिए सुविधाएं बढ़ाने के प्रयास अस्पताल प्रबंधन द्वारा किया जा रहा है।

 बता दें कि हाल में हृदय रोगियों की जांच के लिए आधुनिक मशीन भेजी गई है जिसका स्टालेशन शुरू कर दिया गया है। जल्द ही मरीजों की जांच भी शुरू कर दी जाएगी। बताया गया कि यह मशीन शासन स्तर से अस्पताल प्रबंधन को हृदय रोगियों के लिए मिलो है। इस मशीन को ट्रेड मिल टेस्ट मशीन (टीएमटी) कहते हैं, जिसकी कीमत करीब 25 लाख रुपए है।

 इस मशीन की मांग शासन से हृदय रोगियों की जांच के लिए की गई थी। जिसके बाद शासन स्तर से उक्त मशीन को उपलब्ध कराया गया है। बताया गया कि अभी तक जिला अस्पताल में हृदय रोगियों के लिए केवल ईसीजी टेस्ट की सुविधा ही उपलब्ध है। अब इस मशीन के आने के बाद टीएमटी टेस्ट मरीजों का हो सकेगा, जो काफी उपयोगी होगा।
टीएमटी परीक्षण समग्र हृदय स्वास्थ्य का आंकलन करने के लिए एक मूल्यांकन प्रक्रिया है। इस परीक्षण के दौरान रोगियों का मूल्यांकन इस आधार पर किया जाता है कि वे अनियमित हृदय ताल या हृदय में रक्त की आपूर्ति में कमी का अनुभव करने से पहले ट्रेडमिल पर कितनी दूर तक दौड़ सकते हैं।

trade mi

इसलिए टेस्ट आवश्यक
हदय के कार्य के मूल्यांकन सहित विभिन्न कारणों से हृदय के लिए टीएमटी टेस्ट कराया जा सकता है। यह अक्सर मधुमेह के उन रोगियों के लिए सुझाया जाता है जिन्हें इसके विकसित होने का खतरा हो सकता है। हृदय संबंधी समस्याएं, इसके अतिरिक्त हृदय रोगों के इतिहास वाले या हृदय संबंधी उपचार करा चुके व्यक्तियों को भी टीएमटी परीक्षण कराने की सलाह दी जा सकती है। इसके अलावा हृदय की मांसपेशी या वाल्व की समस्याओं की पहचान करना, हृदय को रक्त की आपूर्ति की पयर्यासता का आंकलन करना, हृदय द्वारा रक्त पंप करने की दक्षता का मूल्यांकन करना, कोरोनरी धमनी रोगों के लक्षणों का निदान करने के लिए जांच कराई जाती है। 

अस्पताल में नहीं है कोई हृदय रोग विशेषज्ञ 
बता दें कि जिला अस्पताल में हृदय रोगियों के लिए उपचार सुविधाएं तो बढ़ाई जा रही हैं लेकिन यहां कोई हृदय रोग विशेषज्ञ नहीं है। हालांकि इसके लिए शासन से पत्राचार किया गया है लेकिन अभी कोई सुनवाई नहीं हुई है। बताया गया कि तीन चिकित्सकों को टीएमटी टेस्ट के लिए ट्रेनिंग सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में दिलाई जा रही है। वहीं चिकित्सक जांच करेंगे।