Rewa News: किडनी ट्रांसप्लांट के बाद अब सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल में ओपन हार्ट सर्जरी व बाइपास करने की तैयारी शुरू

कार्डियक एनेस्थीसिया की ट्रेनिंग के लिए इंदौर भेजे जाएंगे डॉक्टर, उपमुख्यमंत्री ने प्रबंधन को दिए निर्देश 

 | 
rewa


 
रीवा। सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ने किडनी ट्रांसप्लांट कर रीवा का नाम रोशन किया है। इस सफलता के बाद अब यहां के डॉक्टर्स के लिए ओपन हार्ट सर्जरी व बाइपास के लिए तैयारी करने का लक्ष्य दिया गया है। दरअसल शनिवार को उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अगला फोकस ओपन हार्ट सर्जरी पर दिया। कार्डियक एनेस्थीसिया को कमी को पूरा करने के प्रयास को पूरा करने के लिए कहा। उनके इस प्रयास का असर भी जल्द ही दिखेगा।

ज्ञात हो कि सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में शुक्रवार को एक नया कीर्तिमान रच दिया गया। सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के डॉक्टरों की टीम ने किडनी ट्रांसप्लांट रेसा सफल ऑपरेशन कर डाला। रीवा को चिकित्सा के क्षेत्र में महानगरों की ऊंचाइयों तक एक ही झटके में पहुंचा दिया। अब यहां किसी भी तरह के अऑिपरेशन संभव हो सकेंगे। इसके साफ संकेत दे दिए गए हैं। सुपर स्पेशलिटी की सफलता से गदगद होकर मप्र के डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल शनिवार को अस्पताल पहुंचे। उन्होंने किडनी ट्रांसप्लांट कराने वाली महिला और डोनर दोनों से मुलाकात की। मरीज का हाल चाल जाना। इसके अलावा इस टीम में शामिल सभी चिकित्सकों से भी मुलाकात की। उन्हें उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दी। इस दौरान श्याम शाह मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ मनोग इंदूलकर, डॉ पुष्पेन्द्र शुक्ला, डॉ रोहन द्विवेदी सहित अन्य डॉक्टर्स मौजूद रहे।


सेंट्रल पैथोलॉजी संजय गांधी में होगी शिफ्ट 
मरीज से मिलने के बाद डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला ने सेंट्रल पैद्यालॉजी लैब के भी अवलोकन की मंशा जाहिर की।  वहां पहुंचने के बाद उन्होंने जगह छोटी और तंग होने की बात कही। इसे बड़े स्तर पर  करने के निर्देश दिए। डिप्टी भीएम की मशा अनुसार अब संजय गांधी अस्पताल के बेसमेंट में जगह चिन्हित की गई है। जगह फाइनल होने के बाद अब सेंट्रल पैथोलॉजी को संजय गांधी अस्पताल के बेसमेंट में शिफ्ट किया जाएगा।  अभी तक इसे स्टोर के रूप में उपयोग किया जाता है। लेकिन इसे हटाकर यहाँ पर पेटल पैथालॉजी लैब बनायी जाएगी।

इंदौर में होगी डॉक्टर की ट्रेनिंग
सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में कार्डियोलॉजी विभाग के मरीजों के ऑपरेशन तो हो रहे हैं लेकिन ओपन हार्ट और बाईपास सर्जरी नहीं हो पा रही है। इसमें सबसे बड़ी समस्या एनेस्थीसिया स्पेशलिस्ट की सामने आ रही है। इस समस्या से निजात दिलाने के लिए अब जिर्णय लिया गया है कि यहाँ के डॉक्टरों को कार्डियक एनेस्थीसिया की ट्रेनिंग दिलाई जाएगी।


इसके लिए डॉक्टर राजीव द्विवेदी को ट्रेंड करने की योजना तैयार की गई है। सोमवार तक इन्हें इंदौर ट्रेनिग में भेजने का आदेश भी जारी किया जा सकता है। ट्रेनिंग मिलने के बाद सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में सीवीटीएस के सर्जन को भी ऑपरेशन करने का मौका मिल पाएगा। लंबे समय से कार्डिवक एलेस्थीसिया स्पेशलिस्ट को कमी के कारण सीवीटीएस के डॉक्टर ओपन हार्ट और बाईपास सर्जरी नहीं कर पा रहे हैं।

 
 डॉक्टर्स ने रखीं अपनी समस्याएं
 डॉक्टरों की डिप्टी सीएम ने समस्याएं भी सुनी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल पहुंचने के बाद डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल ने डॉक्टरों से भी मुलाकात की। डॉक्टरों ने प्रमोशन आदि जैसी समस्याएं उनके सामने रखी हैं। इसके अलावा वादों को जरूरतों के हिसाब से भी डिमांड की गई है। सभी की चातों को सुनने के बाद डिप्टी सीएम ने चुनाव के बाद सारी सुविधाएं और मांगों पर निर्णय लेने का आश्वासन दिया है।