Rewa News: रीवा शहर में एक ही दिन के भीतर प्रशासन ने ढहाए कई जर्जर भवन
गढ़ हादसे में 4 मौतों के बाद जागा रीवा का 'सिस्टम'; खस्ताहाल इमारतों पर कार्रवाई शुरु, अवैध झुग्गियां भी हटाईं
रीवा। विगत दिनों जिले के गढ़ में दीवार ढहने से चार नौनिहालों की मौत के बाद जिला प्रशासन ने आखिरकार रीवा शहर के जर्जर भवनों के खिलाफ कार्यवाही करने का पक्का मन बना ही लिया। जिला कलेक्टर प्रतिभा पाल के निर्देश पर नगर निगम टीम द्वारा मंगलवार को शहरी क्षेत्र अंतर्गत चिन्हित जर्जर भवनों को गिराने की बड़ी कार्यवाही की गई।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार 6 रीवा शहर के जोन क्र. 4 वार्ड 27 में भैरव मार्ग चौराहा पुलिया भवन स्वामी महमूद रसीद खान के जर्जर भवन पर कार्रवाई की गई। जर्जर भवन से जानमाल की हानि की संभावना को देखते हुये नगर निगम के कार्यपालन यंत्री, राजेश सिंह के मार्गदर्शन में सुरक्षित तरीके से गिरवाया गया।
इसी प्रकार वार्ड 42 छतुरिहा घाट में नदी के किनारे अतिक्रमण कर बनाई गई अवैध झुग्गीयों को हटाने की कार्रवाई जेसीबी के द्वारा की गई। इसी प्रकार वार्ड 6 बासघाट में जर्जर भवन को ध्वस्त किया गया। नगर निगम की इस कार्यवाही का उद्देश्य स्थानीय लोगों के लिये सुरक्षा को सुनिश्चित करना है एवं जर्जर भवनों को समय रहते हटाने से संभावित दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है।
उक्त कार्यवाही में कार्यपालन यंत्री एसएल दहायत, राजेश सिंह, एचके त्रिपाठी, सहायक यंत्री एसके गर्ग, संतोष पाण्डेय, अम्बरीश सिंह, स्वास्थ्य अधिकारी बालगोविन्द चतुर्वेदी, मुरारी कुमार, उपयंत्री रमेश सिंह, सुनील मिश्रा, एसएस मिश्रा, मनोज सिंह, सुवर्णा तिवारी, अतिक्रमण प्रभारी रावेन्द्र शुक्ला, सुखेन्द्र चतुर्वेदी एवं अतिक्रमण दल की टीम मौजूद रही।