Rewa News: रीवा में मोटर साइकिल सवार युवक-युवती पर बाइक सवार युवक ने किया फायर, युवक-युवती जख्मी

चिरहुला मंदिर दर्शन करने गए थे युवक-युवती, युवती जख्मी

 | 
Rewa

रीवा। मोटर साइकिल सवार युवक और युवती पर बाइक सवार दो आरोपियों ने गोली चला दी। गोली उनके हांथ को छूते हुए निकल गई जिससे वे बाल-बाल बच गए। घटना से हड़कंप की स्थिति बन गई। आसपास के लोगों की सूचना पर तुरंत पुलिस मौका मुआयना करने स्पाट में पहुंच गई। आरोपियों को पकड़ने के लिए सभी थाने सक्रिय हो गए लेकिन उसका पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने आपराधिक प्रकरण कायम कर घटना को जांच में लिया है। 


बताया गया है कि बाइक सवार आरोपियों ने युवक और युवती पर फायर कर दिया। दोनों लोग चिरहुला मंदिर में दर्शन करने गए थे। वे लोग मंदिर से दर्शन करके वापस आ रहे थे। एसएएफ चौराहा के पास पहुंचने पर बाइक में सवार होकर दो आरोपी पीछे से आए और उनकी तरफ पिस्टल कर गोली चला दी। गोली दोनों के हांथ के पास से गुजर गई जिससे युवती के हांथ में चोट आई है। गोली चलने से हड़कंप की स्थिति बन गई। घटना के उपरांत आरोपी भागने में कामयाब हो गया। गोली चलने से पूरे इलाके में हड़कंप की स्थिति बन गई। आनन-फानन में पुलिस मौका मुआयना करने स्पाट में पहुंच गई। पुलिस ने स्पाट का बारीकी से मुआयना किया।


 बताया गया है कि घटनाकारित करने वाले आरोपियों की पताशाजी के लिए पुलिस ने तत्काल छापेमारी शुरू कर दी लेकिन उनके संबंध में कोई सुरागरशी नहीं लग पाई। युवती को उपचारार्थ अस्पताल भेज दिया गया। एक आरेापी की पहचान टनल बसंल साकिन गुढ़ चौराहा के रूप में हुई है। शहर के सभी थानों ने अपने यहां वाहन चेकिंग लगाकर बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वे भागने में कामयाब हो गए। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर घटना को जांच में लिया है। पुलिस उनकी सरगर्मी से पताशाजी करने में लगी हुई है। 


प्रेम प्रसंग चक्कर होने की संभावना, सीएसपी स्पॉट में पहुंची
युवक और युवती पर हुए हमले का मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हो सकता है। हालांकि आरोपियों ने अपनी शिकायत में ऐसी कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन पुलिस ने प्रेम प्रसंग की वजह से घटना होने की संभावना व्यक्त की है। आरोपी के पकड़े जाने के उपरांत ही घटना के सटीक कारण ज्ञात हो पाएंगे। घटना के उपरांत सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी स्पाट में पहुंची और उसका मुआयना किया। 


इनका कहना है
मोटर साइकिल से लड़का व लड़की मंदिर से वापस आ रहे थे। एसएफ चौराहा के पास बाइक से आए दो आरोपियों ने उन पर गोली चलाई है। गोली उनके हांथ के पास से निकल गई। घटनाकारित करने वाले आरोपियों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर घटना को जांच में लिया गया है। उनकी सरगर्मी से पताशाजी की जा रही है।
-शिवाली चतुर्वेदी, सीएसपी 2