Rewa News: कार से कुचलकर युवक की हुई थी हत्या, आरोपी मणिराज को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

रीवा रेलवे परिसर में मिले मृतक के मौत की पुलिस ने सुलझाई गुत्थी, पुराना विवाद हत्या की बनावट
 
 | 
dsd

मध्य प्रदेश के रीवा में नशाखोरी, बढ़ते नशे के कारोबार, गलत परवरिश और बदमाशों की नेताओं द्वारा पैरवी करने के कारण अपराधी और आपराधिक घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं।
लिहाजा चोरी, लूटपाट, लफंगई, रेप की घटनाओं में काफी इजाफा हो रहा है। बदमाशों के बुलंद हौसलों के कारण पुराने विवाद में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है।

बता दें कि रीवा रेलवे स्टेशन परिसर में विगत बुधवार को युवक का शव मिला था। पुलिस ने इस मामले की गुत्थी सुलझाते हुए आरोपी को न्यायालय में पेश किया। आरोपी द्वारा कबूला गया है कि उसने युवक को कार से कुचल कर मौत के घाट उतारा है। वहीं घटना में अन्य आरोपियों के होने की आशंका भी जताई जा रही है। हालांकि फिलहाल पुलिस ने मामले में कोई जानकारी नहीं दी है।

जानकारी के मुताबिक पत्थरगढ़ी निवासी सत्येंद्र सिंह का शव रेलवे परिसर में मिला था। जब पुलिस ने मामले की जांच की तो सामने आया कि उक्त युवक की हत्या की गई है। और आरोपी मणिराज तिवारी निवासी  चौरा ने युवक को अपनी कार से कुचल कर मौत के घाट उतार दिया है। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुराने विवाद में हुई हत्या
जानकारी के मुताबिक सत्येंद्र और मणिराज के बीच पुराना विवाद था। बुधवार को सत्येंद्र को अकेला देख मणिराज ने उसे अपनी कार में बैठा लिया, जहां से उसे रेलवे परिसर में ले गया और वही उसकी कार से कुचल कर हत्या कर दी। पुलिस मामले से जुड़ी अन्य जानकारी भी जुटा रही है और कई बिंदुओं पर छानबीन कर रही है।

अस्पताल में तैनात रही पुलिस
बता दें कि सत्येंद्र के शव का पीएम गुरुवार को हुआ। शव लेने पहुंचे परिजन युवक की हत्या को लेकर काफी आक्रोशित दिखे और वह आरोपियों पर कार्यवाही की मांग करते रहे। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस मौजूद रही। हालांकि पुलिस ने परिजनों को सख्त कार्यवाही का आश्वासन दिया जिसके बाद वे शांत हुए और अस्पताल से चले गए।