Rewa News: रीवा में किशोरी को शादी का प्रलोभन देकर युवक ने किया अपहरण, सूरत में ले जाकर किया बलात्कार

बिछिया पुलिस ने किशोरी को किया दस्तयाब, आरोपी को भेजा गया जेल

 | 
Rewa

रीवा। एक महीने पहले लापता हुई किशोरी को पुलिस ने बरामद कर लिया है। किशोरी ने अपने बयान में एक युवक के द्वारा अपहरण करने के बारे में खुलासा किया। पुलिस ने आरोपी को नामजद कर उसे पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया। आरोपी शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ बलात्कार कर रहा था। पुलिस ने पूरे मामले को जांच में लिया है। 


बताया गया है कि बिछिया पुलिस ने एक किशोरी की दस्तयाबी की है। एक महीने पहले बिछिया थाना क्षेत्र से एक किशोरी गायब हो गई थी जिसके अपहरण का अपराध थाने में दर्ज था। पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही थी। पुलिस को किशोरी के रेेलवे स्टेशन में होने की जानकारी मिली तो आनन-फानन में पुृलिस टीम हरकत में आ गई जिसने घेराबंदी करके किशोरी को दस्तयाब कर लिया। पुलिस ने उसके बयान लिये तो उसने आरोपी मो. अली पिता मलराहत अली 18 साल साकिन कुठुलिया थाना बिछिया के द्वारा अपहरण कर बलात्कार करने की जानकारी दी। 


बताया गया है कि आरोपी किशोरी को सूरत भगा ले गया था और उसे शादी कर झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाता था। पुलिस ने आरोपी को नामजद किया और उसको घेराबंदी करके दबोच लिया।  उसको अपहरण व बलात्कार में गिर तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से आरोपी को जेल दाखिल कर दिया गया। पुलिस ने किशोरी को घर वालों को सौंप दिया है और पूरे मामले को जांच में लिया है।


किशोरी को दस्तयाब कर घर वालों को सौंपा
एक दूसरे प्रकरण में पुलिस ने किशोरी की दस्तयाबी की है। बिछिया थाना क्षेत्र से एक किशोरी गायब हो गई थी जिसके अपहरण का केश थाने में रजिस्टर्ड था। मुखबिर से पुलिस को किशोरी के बस स्टैण्ड में होने की खबर मिली जिस पर पुलिस आनन-फानन में हरकत में आ गई और किशोरी को दस्तयाब कर लिया। बयान लेने पर उसने घर वालों से नाराज होकर जाने की जानकारी दी जिस पर उसको घर वालों को सौंप दिया गया है। उसने अपने साथ कोई घटना हेाने से इंकार किया है।