Rewa News: दूर का रिश्तेदार निकला ताला तोड़कर घर से लाखों की चोरी करने वाला आरोपी, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

 सोने चांदी के जेवर सहित 194000 रुपए नगद पुलिस ने किया बरामद 

 | 
rewa

 रीवा। शहर के सिटी कोतवाली थाना मरकज मस्जिद के बगल में २४ फरवरी की रात 30 वर्षीय अख्तर अली को अपने घर में तब चोरी का पता चला जब वह देर रात 11.30 दुकान से घर पहुंचा। दिनांक 25.02.24 फरियाद थाना उपस्थित आकर मौखिक रिपोर्ट लेख कराया। 

फरियादी ने पुलिस को बताया कि कि कल दिनांक 24.02.24 को सुबह 10.00 बजे रोजाना की तरह मै अपने रूम में ताला बंद करके अपनी मोबाइल की दुकान व्यकंट रोड खन्ना चैराहा में चला गया था। दुकान से करीबन रात 11.30 बजे अपने कमरा पहुँचा देखा तो मेरे कमरे का ताला टूटा हुआ था कमरा के अंदर जाकर देखा तो सामान अस्त व्यस्त था आलमारी खुली थी बेड की रैक व गद्दा अस्त व्यस्त पड़ा था सामान का सहेजा तो आलमारी में रखा एक सोने की चैन, सोने की 3 अंगूठी, एक सोने का चूड़ा, एक सोने की झुमकी दो जोड़ चांदी की पायल पुरानी इस्तेमाली एवं एक लाख रूपये नगदी आलमारी मे नही था फरियादी की रिपेार्ट पर से थाना मे अपराध क्रमांक 126/2024 धारा 457,380 ता.हि. का कायम कर विवेचना मे लिया गया 

rewa

सूचना के बाद से ही थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक रूपलाल उईके द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुए फरियादी के घर मे रहने वाले सभी सदस्यो से बारीकी से पूछताछ की गई। जिसमे फरियादी के घर मे 4 वर्षो से रह रहा दूर का रिश्तेदार सुवैब अहमद को फरियादी के कमरे की तरफ जाते देखा गया संदेही को अभिरक्षा में लेकर बारीकी से पूछताछ की गई जिसमे आरोपी ने ताला तोड कर आलमारी से सोने चांदी का सामान एवं नगदी चोरी करना स्वीकार किया जिससे आरोपी को गिर. कर पेश न्यायालय किया गया।  

गिरफ्तार आरोपियों में सुवैब अहमद पिता शकील अहमद उम्र 20 साल निवासी राजापुर जिला फतेहपुर उ.प्र. हाल घोघर रीवा  शामिल रहे जिनके कब्जे से सोने चांदी का सामान एवं नगदी कुल कीमती 194000 रुपए बरामद किया गया।