Rewa News: 18 साल की युवती के पेट में मिला बालों का गुच्छा, चिकित्सकों ने ऑपरेशन कर निकाला
रीवा। सतना जिले की 18 साल की एक युवती जिसे बचपन से ही अपने बालों को खाने की आदत थी, असहनीय पेट दर्द की शिकायत लेकर डॉक्टर के पास परिजनों के साथ पहुंची। चिकित्सकों द्वारा दूरबीन से जांच कर यह पता लगाया गया कि उसके पेट में बालों का एक बड़ा गुच्छा है, जिससे वह खाना पीना नहीं खा पा रही है। चिकित्सकों की टीम गठित की गई जिसमें डॉ. अखिलेश पटेल , डॉ. आनंद गुप्ता, डा. महेंद्र सिंह एवं अन्य स्टाफ शामिल था।
दो घंटे चला ऑपरेशन
जांच के दौरान यह भी पता चला की बच्ची को हार्ट सम्बंधी समस्या भी है। मरीज की स्थिति समझ कर उसे चिकित्सकों की टीम ने ऑपरेशन की सलाह दी। युवती का ऑपरेशन तकरीबन 2 घंटे चला। हैरानी की बात यह है कि युवती के पेट से बालों का जो गुच्छा निकला, वह लगभग 1 फिट लंबा, एकदम घना और काफी वजनी था। ऑपरेशन के बाद मरीज को आईसीयू में रखा गया। अब युवती पूरी तरहसे स्वस्थ है एवं उसे हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई है।
ट्रिकोबेजोर है बीमारी का नाम
इस संबंध में गुड मॉर्निंग से चर्चा करते हुए नेशनल अस्पताल के संचालक डॉ. अखिलेश पटेल ने बताया कि इस बीमारी को ट्रिकोबेजोर कहा जाता है। इसमें मरीज कुछ मानसिक विकृति होने की वजह से बचपन से ही अपने बालों को खाता रहता है। बाल पच न पाने की वजह से पेट में इकट्ठे होते रहते हैं और एक समय आता है जब वह गुच्छा इतना बड़ा हो जाता है कि मरीज सामान्य खाना और पानी भी नहीं ले पाता है। उसे उल्टियां और पेट फूलने जैसी समस्याएं भी उत्पन्न होने लगती हैं। इस स्थिति में मरीज का ऑपरेशन कर बालों को निकालना ही एकमात्र उपाय होता है।