Rewa News: रीवा जिले के जंगल में मिली 5 दिन पहले लापता हुई 9 माह की बच्ची
रहस्यमय तरीके से गायब हुई थी मां के बगल में सो रही बच्ची, आरोपियों की पतासाजी में जुटी पुलिस
रीवा। गत दिवस अपहृत हुई 9 महीने की बच्ची आज सकुशल दस्तयाब हो गई। आरोपी उसे कपड़े के सहारे पेड़ में लटकाकर भाग गए थे। आज कुछ लोग जंगल तरफ गए थे जिन्होंने पेड़ में लटकती हुई बच्ची केा देखा। उन्होंने पुलिस को सूचना दी जिस पर आनन-फानन में पुृलिस स्पाट में पहुंच गई जिसने बच्ची को दस्तयाब कर लिया। बच्ची की तबियत खराब लग रही थी जिस पर तुरंत उसको उपचारार्थ अस्पताल भेजा गया। उसका अपहरण करने वाले आरोपियों की पुलिस सरगर्मी से पताशाजी करने में लगी हुई है।
बताया गया है कि पांच दिन पहले गायब हुई बच्ची को पुलिस ने बरामद कर लिया है। ग्राम बरहट थाना गढ़ से नौ महीने बच्चे को रात में अज्ञात आरोपी घर से उठा ले गए थे। वह मां के बगल में सो रही थी तभी कोई घर में घुसकर उसको उठा ले गया। सुबह घर वालों को घटना के बारे में पता चला तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर उनकी सरगर्मी से पताशाजी कर रही थी। उक्त बच्ची गांव से लगे बरहट के जंगल में मिली। उसे कोई आरोपी कपड़े में लपेट कर पेड़ में बांध गया था।
बताया गया है कि आज कुछ लोग मवेशी चराने जंगल गए थे जिन्होंने पेड़ मेंं बच्ची को लटकते हुए देखा। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दे दी जिस पर आनन-फानन में पुलिस मौका मुआयना करने स्पाट में पहुंच गई। पेड़ में लटक रही बच्ची को नीचे उतारा। उसकी तबियत खराब थी जिस पर उसे तुरंत उपचारार्थ गंगेव स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया। वहां से बच्ची को एसजीएमएच लाया गया है।
आरोपियों की पहचान करने संदेहियों को पकड़कर लाई पुलिस
इस घटना में शामिल आरोपियों की पहचान करने के लिए पुलिस गांव से आधा दर्जन संदेहियों को पूछताछ हेतु थाने लाई है। उन पर बच्ची का अपहरण करने का संदेह था जिस पर पुलिस उनको थाने लाकर पूछताछ कर रही है। उन्होंने अभी घटनाकारित करना स्वीकार नहीं किया है। बच्ची का अपहरण किसने किया था और आखिर क्यों वह बच्ची केा छोड़कर भाग गया यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।
पुलिस के दबाव में आरोपियों ने बच्ची को छोड़ा
आरोपियों ने बच्ची का अपहरण जिस उद्देश्य के लिए किया था उसको वे पूरा नहीं कर पाए। इसकी वजह पुलिस की स ती को माना जा रहा है। जिस दिन से बच्ची का अपहरण हुआ था उस दिन पुलिस ने पूरे क्षेत्र में जबरदस्त सक्रियता दिखाई थी। पुलिस पूरे इलाके में बच्ची की तलाश कर रही थी। इससे संभावना व्यक्त की जा रही है कि आरोपियों को पकड़े जाने का डर था जिसकी वजह से आरोपी उसे छोड़कर भाग गए।
इनका कहना है-
बच्ची का गढ़ थाना क्षेत्र से अपहरण हुआ था। पुलिस की लगातार छापेमारी से डरे आरोपी उसे छोड़कर भाग गए। आज बच्ची को सकुशल दस्तयाब किया गया है। उसको इलाज के लिए परिजनों के साथ अस्पताल भिजवाया गया है। अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर उनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
- विवेक लाल, एएसपी रीवा