Rewa News: रीवा में बनेगा 7 वंडर्स पार्क; वेस्ट टू आर्ट, सुपर हीरो-शहीदों को समर्पित थीम पार्क
शहर कमिश्नर द्वारा शहर के पार्कों को संवारने की गई महत्वपूर्ण बैठक, मुक्तिधाम-शांतिधाम का भी होगा कायाकल्प
रीवा। नगर निगम आयुक्त डॉ. सौरभ सोनवणे द्वारा निगम क्षेत्र के पार्कों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। इस बैठक में विकसित एवं अविकसित पार्कों की व्यवस्थाओं और उनके संधारण पर गहन समीक्षा की गई। आयुक्त ने प्रत्येक जोन के अंतर्गत एक बड़े पार्क को चिन्हित कर उसे विशेष थीम पर विकसित करने के निर्देश दिए। इन थीमों में सुपर हीरो, शहीदों के नाम पर समर्पित पार्क, वेस्ट टू आर्ट, विश्व के 7 अजूबे जैसे अद्वितीय विषयों को शामिल कर पार्क विकसित करने की योजना बनाने के निर्देश दिए।
आयुक्त ने निर्देश दिए कि शहरवासियों की रुचियों और भावनाओं को ध्यान में रखते हुए थीम आधारित पार्क विकसित किए जाएं, जिससे उनकी शहर से गहरी भावनात्मक जुड़ाव हो सके। इसके साथ ही, शहर के शांतिधाम एवं मुक्तिधाम की व्यवस्थाओं को और भी सुदृढ़ बनाने पर जोर दिया गया, ताकि नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें, एवं कार्यक्रम बड़ी शुचिता से संपन्न हो सके।
इसके अलावा, आयुक्त ने नगर निगम की स्वयं की नर्सरी विकसित करने के भी निर्देश दिए। इसका उद्देश्य शहर के विभिन्न पार्कों में और पौधरोपण के लिए आवश्यक पौधों की निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित करना है। इस नर्सरी से नगर निगम अपने पौधों की आवश्यकताओं को स्वावलंबी तरीके से पूरा कर सकेगा। बैठक में जोनल अधिकारी राजेश सिंह, एसएल दहायत, एचके त्रिपाठी, संबंधित सहायक यंत्री, उपयंत्री एवं अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।