Rewa News: 70 फीट गहरे बोरवेल में गिरा 6 साल का मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन में बारिश बन रही समस्या

जनेह थाना अंतर्गत मनिका गांव की है घटना, मौके पर पहुंचे कलेक्टर-एसपी

 | 
rewa

खबर रीवा से है जहां एक 6 वर्षीय मासूम खुले बोरवेल में गिर गया। बोरवेल लगभग 70 फीट गहरा है। आनन फानन परिजनों के द्वारा पुलिस को मामले की सूचना दी गई। जानकारी मिलते ही पूरा प्रशासन राहत बचाव कार्य में जुट गया है। एसडीआरएफ की टीम के द्वारा रेस्क्यू चलाया जा रहा है। लेकिन इसी बीच बारिश के वजह से रेस्क्यू में दिक्कतें आ रही हैं। घटना रीवा जिले की त्योंथर तहसील के मनका गांव की  है।

बारिश से हो रही समस्या
रेस्क्यू ऑपरेशन में फिलहाल सबसे बड़ी समस्या बारिश का होना बताया जा राह है।  टीम के द्वारा बोरवेल के गड्ढे को तिरपाल से ढंक दिया गया है। साथ ही बोरवेल के आसपास बारिश का पानी जमा नहीं हो इसके उपाय किए जा रहे हैं। मौके पर एसपी कलेक्टर के साथ जनप्रतिनिधि भी पहुंच चुके हैं। जो बचाव कार्य का जायजा ले रहे हंै। जिला मुख्यालय से भी टीम आ रही है।

rewa

घटना रीवा जिले की त्योंथर तहसील के मनका गांव की बताई जा रही है। जहां 6 वर्षीय बालक खेलते हुए बोरवेल में गिर गया है। मासूम का नाम मयंक पिता विजय कुमार आदिवासी बताया जा रहा है। प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार  घटना स्थल पर सूचना मिलते ही तत्काल एसडीम त्योंथर संजय जैन रेस्क्यू दल एवं पुलिस बल के साथ घटना स्तर पर पहुंच कर राहत और बचाव कार्य जारी शुरू कराया। वहीं कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल एवं पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह घटना स्थल पर पहुंच गए हैं तथा राहत एवं बचाव कार्य की निगरानी कर रहे हैं।


बच्चे को दी जा रही ऑक्सीजन 
बोरवेल लगभग 70 फीट गहरा है, इसमें दो ओर से पोकलेन मशीन द्वारा खुदाई लगातार की जा रही है। बच्चे को लगातार ऑक्सीजन दी जा रही है। बच्चे को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास किये जा रहे हैं। बच्चे के उपचार के लिए मेडिकल टीम भी एंबुलेंस के साथ मौके पर तैनात है। खबर लिखे जाने तक अंधेरा होने के बाद भी राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है। आवश्यकता होने पर विशेषज्ञ दलों को भी बचाव कार्य के लिए बुलाए जाने की व्यवस्था की जाएगी।

rewa


 इतना ही नहीं मौके पर डॉक्टर्स की टीम को भी तैनात किया गया है जो बच्चे को दी जा रही ऑक्सीजन पर नजर बनाए हुए हैं। वहीं निकाले जाने की स्थिति में तुरंत इलाज के लिए तैनात हैं। फिलहाल तेजी से जेसीबी व पोकलेन मशीनों के द्वारा खुदाई का कार्य किया जा रहा है।

sasa