Rewa-Mumbai Train: रीवावासियों को जल्द मिलने वाली है खुशखबरी, रीवा-मुंबई ट्रेन के फेरों में वृद्धि की पहल जारी

पश्चिम मध्य रेलवे ने अखिल भारतीय समय सारिणी सभा- 2023 को भेजा प्रस्ताव 

 | 
indian

रीवावासियों के लिए रेलवे जल्द ही खुशखबरी देेने जा रहा है। सूत्रों की माने तो रीवा-मुंबई सप्ताहिक ट्रेन के फेरों में वृद्धि की पहल चल रही है। जिसके लिए पश्चिम मध्य रेलवे ने पत्राचार भी किया है। जानकारी के अनसुार रीवा-मुम्बई ट्रेन के फेरे बढ़ने की कुछ सम्भावना बन रही है। इसके लिए पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मुख्यालय ने अखिल भारतीय समय सारिणी सभा- 2023 को प्रस्ताव भेजा है। उक्त जानकारी पमरे क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के रीवा से सदस्य अनिल श्रीवास्तव को दी है। 


बताया गया है कि समिति सदस्य ने विगत माह रीवा-मुम्बई ट्रेन के फेरे बढ़ाने की मांग संबंधी पत्र लिखा था। इस पत्र के जबाब में पमरे ने उक्त जानकारी दी है। पत्र में पमरे ने उक्त प्रस्ताव को अभी स्वीकृति नहीं मिली है, जो प्रतीक्षित है। बता दें कि रीवा से मुम्बई के लिए साप्ताहिक ट्रेन का संचालन विगत 28 अप्रैल 2022 से हो रहा है। सप्ताह में एक दिन प्रत्येक गुरुवार को शाम 4 बजे ट्रेन रीवा स्टेशन से रवाना होती है। पिछले दो वर्षों में इस ट्रेन से रेलवे को पर्याप्त राजस्व मिला है, जिसके चलते इस ट्रेन का संचालन अभी तक हो रहा है। इस लिहाज से ही इस ट्रेन के फेरे बढ़ाने की नांग निरंतर उठाई जा रहा है।


रीवा के प्रसिद्ध स्थलों के प्रचार-प्रसार की मांग
मार्च तक प्लेटफार्म निर्माण होगा पूरा समिति सदस्य ने ट्रेन में रीवा की पसिद्ध वस्तुओं, स्थानों का प्रचार-प्रसार करने की मांग भी उठाई थी, जिस पर पमरे ने विचार करने की बात कही है। उक्त पत्र में पमरे ने रीवा स्टेशन के प्लेटफार्म 3, 4 व 5 में प्रसाधन, पेयजल जैसी सभी सुविधाएं नाच 2024 तक उपलब्बा कराने का आश्वासन भी अनिल श्रीवास्तव को दिया है। काठ अन्य बिंदुओं का लेकर समिति सदस्य में पत्राचार किया था, जिस पर विचार करने का पश्चिम मध्य रेलवे ने आश्वासन दिया है। 

बता दें कि रीवा से मुंबई को जोड़ने वाली टे्रन फिलहाल सप्ताह में एक ही दिन चल रही है जिसकी वजह से यात्रियों को आवागमन में भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है। यही कारण है लगातार ट्रेन के फेरों में वृद्धि की मांग की जाती रही है। इस क्षेत्र के यात्रियों का कहना है कि इस टे्रन को साप्ताहिक के बजाए दैनिक किया जाना चाहिए।