Rewa-Jabalpur: अब साढ़े 4 घंटे में पूरा होगा रीवा-जबलपुर का सफर, 4 नई एसी डीलक्स बसों को सांसद ने दिखाई हरी झंडी

रीवा से हर तीन घंटे में मिलेगी बस, किराया भी होगा सामान्य 

 | 
rewa

रीवा। रीवा से जबलपुर तक का सफर अब बेहद आसान और सुविधाजनक होगा। दरअसल नगर निगम रीवा द्वारा अनुबंधित आरसीटीएसएल की 4 बसें शनिवार से शुरू  की गई हैं। जिसका शुभारंभ रीवा सांसद जनार्दन मिश्र शनिवार को शहर के नए बस स्टैंड से समारोह पूर्वक करते हुए। बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बताया गया है कि रीवा से जबलपुर का सफर इन अत्याधुनिक बसों के माध्यम से महत साढ़ 4 घंटे में पूरा हो सकेगा। 


बता दें कि रीवा नगर निगम के द्वारा रीवा शहर सहित आसपास के शहरों को बस सेवा से जोड़ने के लिए साल 2018 मे नगर निगम द्वारा सूत्र सेवा बस संचालन की शुुरुआत की थी।  जिसके अंतर्गत कुल 23 बसें चलाई जानी थीं। जिस में से 11 बसें शहर में 6 बस रीवा-सतना, दो बस रीवा छतरपुर, चार बस रीवा जबलपुर चलना था। अनुबंध के आधार पर आज से सभी बसें शुरू कर दी गई हैं। इससे पहले छतरपुर, सतना और शहर के चलने वाली बसें पहले से ही चलाई जा रही थीं। 

02

बसों के शुभारंभ समारोह में संबोधित करते हुए सांसद जनार्दन मिश्र ने कहा कि आज रीवा जिला हर क्षेत्र में विकास के नए आयाम गढ़ रहा है। नगर निगम द्वारा संचालित इन बसों से आवागमन की सुविधा में इजाफा होगा। साथ ही लोग कम समय में जबलपुर की यात्रा का लाभ ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि किसी शहर की तरक्की का एक पैमाना यह भी होता है कि उस शहर से आवागमन की सुविधा बेहद आसान हो। 

यह हो आने-जाने का समय 
जानकारी के अनुसार जबलपुर के लिए जाने वाली यह बसें हर तीन घंटे में रवाना की जाएंगी। रीवा से सुबह 11 बजे, 1 बजे, 3.30 बजे व शाम 5.50 बजे जबलपुर के लिए जाएगी। जबकि जबलपुर से यह बस सुबह 6.25, 7.20, 11.50, शाम 5.40 बजे रीवा की ओर रवाना होगी। जबकि दोनों ओर से बसों का स्टॉप केवल मैहर और कटनी में होगा। वहीं यात्रा का कुल समय 4.30 घंटे तय किया गया है। साथ ही बसों का किराया भी सामान्य बसों के बराबर ही होगा। 

01

घर बैठे बुकिंग की सुविधा
 बस संचालक रमेश तिवारी ने बताया कि चारों बसें एसी डीलक्स हैं। जिसमें यात्रा के दौरान यात्रियों को काफी ज्यादा कंफर्टेबल महसूस होगा। वहीं इन बसों के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा दी गई है। घर बैठे आप टिकट बुकिंग कर सकते हैं। जिसके लिए यात्री रेड बस, पेटीएम, तिवारी कोच के एप सहित अन्य बुकिंग एप का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

03