Rewa Crime: मुख्यमंत्री के जाते ही रीवा में हो गई युवक की हत्या, प्रेम प्रसंग से जुड़ा है मामला, परिजनों ने किया बवाल

सिविल लाइन थाना अंतर्गत बांस घाट की घटना

 | 
rewa crime

 रीवा सीएम के जाते ही रीवा में फिर एक मर्डर हो गया। एक लड़की को घर छोड़ने जा रहे युवक पर बदमाशों ने चाकू से हमला किया। दोस्त बीच बचाव में आया और सीने में चाकू लग गया। अस्पताल परिजन लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मूत घोषित कर दिया। गुस्साएं परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क पर जाम लगा दिया।

मिली जानकारी के अनुसार मामला सिविल लाइन थाना अंतर्गत बांस घाट की बताई जा रही है। बांस घाट निवासी घनश्याम शर्मा पिता अँगिदा प्रसाद शर्मा 17 वर्ष और प्रेम साहू दोनों दोस्त थे। प्रेम साहू एक युवती को घर छोड़ने जा रहा था। उसने घनश्याम को फोन कर बताया कि उसे मारने के लिए कुछ लोग घात लगाए बैठे हैं। उनके साथ घनश्याम भी पहुंच गया। दोनों युवकों पर आरोपियों ने चाकू से हमला कर दिया। प्रेम के कान और गले में चाकू से वार किया गया उसे बचाने के लिए घनश्याम शर्मा बीच में आ गया। आरोपियों ने घनश्याम के सीने में चाकू मार दिया वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। प्रेम ने इसकी सूचना परिनजों और दोस्तों को दी। मौके पर पहुंचे परिजन घनश्याम को लेकर तुरंत संजय गांधी अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

 crime

इसके बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल चौराहे पर जाम लगा दिया। घंटों हंगामा चलता रहा। अमहिया थाना और सिविल लाइन पुलिस मौके पर मौजूद रही। सीएसपी भी पहुंच गई थी समझाइश का दौर जारी रहा। वही शुक्रवार सुबह भी परिजनों ने अस्पताल चौराहे में जाम लगाया। हालांकि बाद में यातायात प्रभारी अखिलेश कुशवाहा की समझाइए इसके बाद किसी तरह जाम खुलवा लिया गया।


वजन हमले की वजह युवती को मान रहे थे परिजनों ने बताया कि उसकी वजह से यह सब कांड हुआ है हमला करने वालों में राजेश तिवारी, अमन गुप्ता और सोनू सिंह का नाम शामिल है। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे मामले की पूछताछ की जा रही है। वही वारदात के समय मौजूद युवती भी पुलिस के कब्जे में है।