Rewa-Bilaspur Train: रीवा-बिलासपुर आने-जाने वाले यात्री ध्यान दें! अब कंफर्म हो जाएगी आपकी बर्थ, रेलवे ने दी सुविधा

बिलासपुर-रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस में लगाया जाएगा अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा 

 | 
rewa

रीवा/बिलासपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा गर्मी के दिनों में ट्रेनों में होने वाली अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर यात्रियों की बेहतर यात्रा सुविधा व अधिकाधिक यात्रियों को कंफ़र्म बर्थ उपलब्ध कराने हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली गाड़ी संख्या 18247/18248 बिलासपुर-रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा अस्थायी रूप से उपलब्ध कराई जा रही है।

यह सुविधा गाड़ी संख्या 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस में बिलासपुर से दिनांक 11 मई से 12 मई 2024 तक तथा गाड़ी संख्या 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस में रीवा से दिनांक 12 मई से 13 मई 2024 तक उपलब्ध रहेगी। इस सुविधा की उपलब्धता से इस गाड़ी में यात्रा करने वाले अधिकाधिक यात्री लाभान्वित होंगे।

बता दें कि रीवा से पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ की न्यायराजधानी कहे जाने वाले बिलासपुर को जोड़ने वाली यह ट्रेन रीवा सहित आसपास के जिलों की एक बड़ी आबादी के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। दरअसल रोजगार सहित अन्य कारणों से रीवा से काफी अधिक लोगों का बिलासपुर रायपुर दुर्ग आदि शहरों में जाना होता है। यही कारण की ट्रेन में साल भर भीड़ भाड़ देखने का मिलती है। ऐसे में भीषण गर्मी में यात्रियों को सुविधा देने के लिए रेलवे ने अतरिक्त कोच लगाए जाने का निर्णय लिया है। 


 

रायपुर तक ट्रेन बढ़ाए जाने की मांग
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के लिए रीवा से कोई सीधी ट्रेन न होने के कारण यहां के लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। समय के साथ साथ यात्रियों के धन की हानि होती है। इस समस्या के समाधान के लिए लोग पिछले कई वर्षों से रीवा-बिलासपुर ट्रेन को रायपुर या दुर्ग तक चलाए जाने की मांग कर रहे हैं। इस संबंध में कुछ दिन पहले रीवा सांसद जनार्दन मिश्र ने भी रेलवे को पत्र लिखा था।