Rewa Airport: दिल्ली से आई टीम ने रीवा एयरपोर्ट पर उतारा विमान, मानक पर खरा उतरा हवाई अड्डा

उपकरणों के मानक का परीक्षण करने हेतु किया गया इंस्ट्रूमेंन्टेशन फ्लाइट कैलिब्रेशन 

 | 
rewa

भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण के एफआईयू की टीम द्वारा रीवा एयरपोर्ट के डीव्हीओआर एवं पॉपी का सफल केलिब्रेशन किया गया। जिसमें रीवा एयरपोर्ट मानक पर खरा उतरा। किसी भी नये एयरपोर्ट से उड़ान प्रारंभ होने से पहले वहां पर लगे उपकरणों के मानक का परीक्षण करने हेतु इंस्ट्रूमेंन्टेशन फ्लाइट कैलिब्रेशन किया जाता है। 

शनिवार को दिल्ली से आई सात टीम ने रीवा एयरपोर्ट, में लैंडिंग की। यह प्रक्रिया दो दिन से चल रही थी। आज 9 मीटर विमान को सिस्टम से उतारा गया। जिसकी कंट्रोलिंग एटीसी टॉवर से की गई 100 करोड़ की लागत से 305 एकड़ में बने एयरपोर्ट से विमान उड़ाने की तैयारी पूरी हो चुकी है। एयरपोर्ट में आए दिन कोई न कोई अधिकारी भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण दिल्ली से आते रहते हैंं। 

बता दें कि रीवा एयरपोर्ट से एटीआर-७२ कां संचालन होना है। जानकारी के मुताबिक गुरुवार और शुक्रवार को फ्लाइट कैलिब्रेशन किया गया लेकिन आखिरी परीक्षण शनिवार को हुआ। रीवा एयरपोर्ट में लगे सभी उपकरण सही काम करते पाये गए और टीम ने हरी झंडी इस हरी झंडी के बाद रीवा एयरपोर्ट टेक्निकल और सिविल दोनों विभाग के या ने राहत की की सांस ली। 


 

नई दिल्ली से आई टीम में ये रहे शामिल
टीम के प्रमुख कैप्टन अनूप काचरे एवं अविनाश थे। इसके अलावा फ्लाइट इंस्पेक्टर नितिन प्रकाश, वरुणद्वीप सिंह, सहायक प्रबंधक सचिन के अलावा अन्य शामिप थे। इनके अलवा रीव एयरपोर्ट में कार्यरत डायरेक्ट्याएके मंडल, सिविल इंचार्ज एवं वरिष्ठ प्रबंधक नवनीत चौधरी, इलेक्ट्रि?कल इचार्ज उसेठ चौरसिया, एटीसी के इंचार्ज ज्ञान प्रकाश द्विवेदी सोनास इधार्म शुभम सोयल मौजूद थे।


 

10 दिन के अंदर पूरी होगी लायसेसिंग प्रक्रिया
रीवा एयरपोर्ट के लायसेंस प्रक्रिया का कार्य प्रगति पर है। जिसके लिये को अधिकारी तैनात किये गये है। इन अधिकारियों में नोडल ऑफीसर सतोष कुमार मौर्या, एम मुनिराज मीणा शामिल हैं। हेड क्वार्टर नई दिल्ली के देखरेख में यह सब कार्य हो रहा है। जिसे 15 मई तक पूरा पूरा किया जायेगा। इसके उपरांत डीजीसीए भारत सरकार की टीम द्वारा एयरपोर्ट का निरीक्षण किया जायेगा। इसके बाद लायसेंस प्राप्त होगा और उड़ानों का संचालन प्रारंभ हो सकेगा।


 

 40 से 45 मिनिट में पहुंचेंगे भोपाल 
 रीवा एयरपोर्ट से बाई एयर भोपाल की दूरी 426 किमी की है जबकि सडक मार्ग से यह दूरी। 550 किमी के जी के आसपास है। सडक मार्ग से अपने खुद के वाहन से इस समय 7 से 8 घंटे लग रहे हैं जबकि रेल में 8 से 10 घंटे। लेकिन हवा से चलने वाली एटीआर 72 से आपका सफर 40 से 45 मिनिट का होगा। पहली उड़ान अभी रीवा से भोपाल के लिये शुरू होगी। इसके बाद दिल्ली और मुंबई के लिये प्रयास होगें। 

रीवा एयरपोर्ट एटीसी टॉवर का काम तेजी से चल रहा है। अभी अस्थाई टॉवर से काम चलाया जा रहा है। इस एटीसी टॉवर से 6500 फिट की उंचाई एवं 20 किमी के दूरी के दायरे में रहने वाले हवाई जहाज का नियंत्रण किया जा सकेगा। इसके बाहर का कंट्रोल बनारस से होगा।