Rewa Airport: सितंबर 2023 में शुरू हो जाएगा MP का छठवां, रीवा एयरपोर्ट

अक्टूबर में चालू होगा दतिया एयरपोर्ट,  रीजनल कनेक्टिविटी अंतर्गत विकसित हो रहे दो Airport 
 | 
as

मध्य प्रदेश के रीवा में आगामी सितंबर माह से और दतिया में अक्टूबर माह से एयरपोर्ट शुरू हो जाएगा। मिली जानकारी के मुताबिक इस साल के अंत तक प्रदेश में एयर कनेक्टिविटी एकदम शानदार करने की कवायद चल रही है। सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो सितंबर माह में रीवा और अक्टूबर माह में दतिया एयरपोर्ट शुरू हो जाएगा।

MP का छठवां एयरपोर्ट होगा रीवा
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश सरकार एक हफ्ते में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ( AAI ) के साथ MOU करके दतिया Airstrip सौंप देगी। AAI उसके बाद टेंडर जारी करके Airport निर्माण का कार्य शुरू कर देगी। Rewa मध्य प्रदेश का छठवां Airport होगा, जबकि दतिया प्रदेश का सातवां एयरपोर्ट होगा।

सिंधिया ने रखी थी आधारशिला 
बता दें कि फरवरी 2023 में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने Rewa में बनने वाले एयरपोर्ट की आधारशिला रखी थी। मध्य प्रदेश विमानन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक AAI के साथ अनुबंध के बाद Rewa में काम करने के लिए टेंडर दे दिया गया है।

sds

नरोत्तम मिश्रा ने किए विशेष प्रयास
 दतिया पीतांबरा पीठ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 6 साल पहले Airstrip स्वीकृत हुई थी और अब एयरपोर्ट बनने जा रहा है। दतिया में एयरपोर्ट प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के विशेष प्रयासों की देन है।

 रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम अंतर्गत हो रहा विकास Narottam Mishra
Rewa और Datia दोनों ही Airport को रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत विकसित किया जा रहा है। इस स्कीम के तहत हवाई सेवाएं बढ़ाने के लिए केंद्र और राज्य मिलकर कई तरह की छूट देते हैं। जिनमें एक्साइज ड्यूटी, जीएसटी, फ्री जमीन आदि शामिल हैं।

sddds

तेजी से शुरू है काम
रीवा एयरपोर्ट में 19 सीटर छोटे एयरक्राफ्ट लैंड कर सकेंगे और एयरपोर्ट की पीक आवर में 50 पैसेंजर की क्षमता होगी। इसी तरह दतिया में भी छोटे एटीआर एयरक्राफ्ट के हिसाब से सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। दोनों ही एयरपोर्ट से चलने वाली फ्लाइट में किराया 2500- 3500 रखने की योजना है।