Rewa Airport: 99 प्रतिशत पूरा हुआ रीवा एयरपोर्ट का निर्माण, इस दिन से शुरू होगा विंध्यवासियों का हवाई सफर

 रनवे, टैक्सी-वे और फायर एप्रोच बनकर तैयार, एटीसी टॉवर में इंस्टालेशन शुरू 

 | 
rewa

रीवा। विंध्यवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी यह है कि चोरहटा में रीवा हवाई अड्डा के निर्माण का 99 फीसदी काम पूरा हो चुका है। 1800 सौ मीटर रनवे, टैक्सी-वे और फायर एप्रोच बनकर तैयार हो गया है। जबकि एयर टैफिक कंट्रोल टावर में इंस्टालेशन का काम भी अंतिम चरण में है। एटीसी का मटेरियल दिल्ली से आने के बाद इसके काम में गति आ गई है। जिस तरह से हवाई अड्डा का काम हो रहा है, उससे लगता है कि मार्च के पहले सप्ताह में विंध्यवासियों का यहां से हवाई सफर शुरू हो जाएगा।


रनवे बनाने में लगे सात माह
रीवा हवाई अड्डा का काम करने वाली पूना की कंपनी एयरपोर्ट इंफ्रा के सूत्रों ने बताया कि रनवे बनाने में सात महीने का समय लगा है। शुरू में भूमि अधिग्रहण और फॉल्कन एवियेशन की अड़चने दूर करने में महीने भर का समय जाया हुआ, बावजूद इसके कंपनी ने तीन माह दिन रात एक कर रनवे को तैयार कर डालाारनवे की लंबाई 1800 मीटर और चौड़ाई 30 मीटर है। इसके अलावा रनये के दोनों तरफ 3.50 मीटर के दो शोल्डर भी बन चुके हैं। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और पूना इनका के बीच हुए एग्रीमेंट में एक साल के भीतर हवाई अड्डा बनाना था और कपनी ने कर दिखाया।

गौरतलब है कि चोरहटा हवाई पट्टी को हवाई अड्डा के रूप में विकसित कर और यहां से हवाई सेवा चालू करना भारत सरकार की उड़ान योजना में शामिल किया गया था। 80 करोड़ के इस प्रोजेक्ट में आवश्यक अतिरिक्त जमीन राज्य सरकार ने मुहैया कराई, जिसके लिए उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल का अप्रतिम प्रयास रहा। उन्होंने केंद्र से लेकर राज्य सरकार को प्रोजेक्ट के लिए राजी किया।

हवाई अड्डे का हो चुका 99 फीसदी काम
एयरपोर्ट इंफ्रा ने रनवे के साथ ही फायर एप्रोच और टैक्सी-वे भी बना डाले हैं। जबकि हवाई अड्डा को जोड़ने वाली कनेक्टिीविटी रोड एक सप्ताह पहले ही चालू कर दी गई है। बताया गया है कि एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर का 99 प्रतिशत काम हो गया है।इसका ज्यादातर काम दिल्ली में कराया गया है। सारे मटेरियल आ चुके है, जिसका इरेक्सन किया जा रहा है। यात्रियों के बैठने और ठहरने का भवन भी पूरा होने की स्थिति में है। कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर एके मंडल ने बताया कि हवाई अड़ा का अधिकांश कार्य पूरा हो गया है, शेष बचे हुए कामों को इस हप्ते तक पूरा कर एएआई को सौंपने की मंशा है। उन्होंने बताया कि मार्च के पहले सप्ताह में हवाई सेवा चालू हो सकती है। इसकी पूरी संभावना है।