Ram Mandir Ayodhya Live: कांग्रेस के एक लाख कार्यकर्ता जाएंगे अयोध्या, विवाद के बीच जीतू पटवारी ने दिया बड़ा बयान

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पर न जाने की बात कह चुके हैं कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता 

 | 
patwari

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस के फैसले पर विवाद खड़ा हो गया है। दूसरी तरफ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बड़ा बयान दिया है। ग्वालियर- चंबल के दौरे पर निकले जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार गुरुवार को श्योपुर जिले के विजयपुर पहुंचे थे। यहां जीतू पटवारी ने कहा है कि कण-कण और क्षण- क्षण में राम है। हर किसी के मन में भगवान को लेकर आस्था है, जब मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा, तब कांग्रेस के एक लाख कार्यकर्ता दर्शन के लिए जाएंगे।

वादा निभाए सरकार
पटवारी ने कहा कि चीजेपी ने वादा किया था कि लाइली बहना योजना में महिलाओं को हर माह 3000 रुपए देंगे। दो महीने बीत चुके हैं यह राशि क्यों नहीं दे रहे। गैस सिलेंडर को 450 रुपए और धान को 2700 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से खरीदने की बात भी कही थी, लेकिन किसानों को यह भाव नहीं दिया जा रहा। कांग्रेस इन सभी मद्दों को लेकर सरकार को घेरेगी।

धर्म और मंदिर की बात करते हैं सीएम: सिंघार
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मंच से सीएम डॉ मोहन यादव को नए मंदिर का पुजारी बताया। उन्होंने कहा कि नए सीएम सिर्फ धर्म और मंदिर की बात करते हैं। शिवराज सिंह चौहान घर चले गए। नरेंद्र सिंह तोमर को विधानसभा अध्यक्ष बना दिया, दादा राम-राम करते रहो आशीर्वाद लो। कैलाश विजयवर्गीय को इंदौर और प्रहलाद पटेल को नर्मदा किनारे भेज दिया