राजेंद्र शर्मा ने 20 सालों में आज तक नहीं दी 72 फुटपाथियों को दुकानें, अपनी करोड़ों में बेचीं: राजेंद्र शुक्ला

मतदान से पहले बीजपी प्रत्याशी ने कांग्रेस उम्मीदवार पर लगाया बड़ा आरोप

 | 
rewa

समूचे मध्यप्रदेश में आगामी 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए होने जा रहे मतदान हेतु चल रहा चुनाव प्रचार अपने अंतिम चरण में है। सभी राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार में अपनी आखिरी ताकत झोंक दी है। ऐसे में आरोप-प्रत्यारोपों का दौर भी गहरा हो चला है। इस बार ठंडी समझी जा रही सूबे की महत्वपूर्ण रीवा विधानसभा सीट में भी चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में जनसंपर्क मंत्री और बीजेपी प्रत्याशी राजेन्द्र शुक्ल ने कांग्रेस प्रत्याशी इंजी. राजेन्द्र शर्मा के 'सुव्यवस्थित विकासÓ को कटघरे में खड़ा करके माहौल को गर्म कर दिया है। 

20 साल से लगा रहे चक्कर
बीजेपी प्रत्याशी और मध्यप्रदेश के जनसंपर्क मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने गत दिवस गुड मॉर्निंग से बातचीत में कांग्रेस प्रत्याशी इंजी. राजेन्द्र शर्मा के सबसे महत्वपूर्ण चुनावी मुद्दे 'विकास और सुव्यवस्थित विकासÓ पर बड़ा हमला किया है। राजेन्द्र शुक्ल ने गुड मॉर्निंग से बात करते हुए कहा कि उन्होंने (इंजी. राजेन्द्र शर्मा) सरकारी जमीन को खरीद कर शिल्पी प्लाजा बनाया और नियम अनुसार 72 फुट फुटपाथियों के लिए दुकानें बनाईं लेकिन उने 72 फुटपाथियों को उनकी दुकानों का ताला-चाभी नहीं दिया और अपनी अपनी दुकानें करोड़ों में बेच दिया। राजेन्द्र शुक्ल ने यह भी कहा कि हमने सिरमौर चौराहे में बिल्डर को तब तक घुसने नहीं दिया जब तक कि 84 दुकानों की जगह डबल दुकान बनवाकर उनको चाभी नहीं दे दिया। जब 84 दुकानदारों को उनका हक मिल गया तभी उस जमीन का पजेशन बिल्डर को दिया गया। यह व्यवस्थित विकास है। और वह अव्यवस्थित विकास है कि बेचारे 72 दुकानदार 20 साल से अपनी दुकान पाने चक्कर लगा रहे हैं। 

पूरा Video देखने के लिए लिंक में टच करें-

लड़ चुके हैं महापौर का भी चुनाव
कांग्रेस प्रत्याशी इंजी. राजेन्द्र शर्मा पर तंज कसते हुए भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र शुक्ल ने यह भी कहा कि वे (इंजी. राजेन्द्र शर्मा) महापौर का चुनाव भी लड़ चुके हैं, विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं; ये सब बातें पुरानी हो चुकी हैं, सब देख चुके हैं। सिर्फ अपने व्यवसाय के लिए केन्द्रित रहना और क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित होने में बहुत बड़ा अंतर है। 

इस बार भी आठों सीटें जीतेंगे
परिवर्तन के प्रश्न पर राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि कांग्रेस के लोग हास्यास्पद बात कर रहे हैं। परिवर्तन तो 2003 में ही हो चुका है। 2003 से इतना ज्यादा विकास हो चुका है कि अब लोगों को विकास की आदत लग चुकी है। लोग विकास का आनंद ले रहे हैं। अब लोग फिर से उस गड्ढे में नहीं गिरेंगे, जिस गड्ढे से वे निकल चुके हैं। श्री शुक्ल ने यह भी कहा कि 15 साल सत्ता में रहने के बावजूद हमने पिछली बार रीवा जिले की आठों सीटें इसलिए जीतीं क्योंकि जनता ने विकास अपनी आंखों से देखा। इस बार भी हम रीवा जिले की आठों सीटें जीतेंगे। 

rewa