Poison in Train: गुजरात से रीवा आ रहे दो युवकों से ट्रेन में जहरखुरानी, नगदी सहित सामान उड़ाया

अचेत हालत में दोनों घायलों को संजय गांधी अस्पताल में किया गया भर्ती, इलाज जारी 

 | 
train

रीवा। ट्रेन में जहरखुरानी की घटनाओं को अंजाम देने वाले बदमाशों की गैंग एक बार फिर सक्रिय हो गई है। इस गैंग ने दो लोगों को अपना शिकार बनाया है। बदमाशों ने उनका पूरा सामान व मोबाइल पार कर दिया। अचेत हालत में उनको बस स्टैण्ड से संजय गांधी अस्पताल लाया गया, जहां पुलिस अब उनकी हालत में सुधार होने का इंतजार कर रही है।

बताया जा रहा है कि रीवा के दो युवक गुजरात में नौकरी करते थे। जहां से काम पूरा होने के बाद वे घर वापस लौट रहे थे। सफर के दौरान किसी ने उनको नशीला पदार्थ खिला दिया। इससे दोनों बेहोश हो गए। आरोपी उनका सामान सहित जेब में रखे रुपए, मोबाइल व दस्तावेज लेकर चंपत हो गए। सतना रेलवे स्टेशन में वे मूर्छित हालत में मिले थे, जिनको कुछ लोगों ने रीवा की बस में बैठा दिया। 

रीवा पहुंचने पर बस स्टैंड में वे अचेत हालत में पड़े दिखे, जिसकी सूचना बस के कर्मचारियों ने एम्बुलेंस को दी। तत्काल दोनों घायलों को इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां वे बेहोशी हालत में कुछ बोल पाने की स्थिति में नहीं हैं। 

हालांकि उनकी जेब में रुपए, मोबाइल सहित कुछ सामान नहीं मिला जिससे आशंका जताई जा रही है कि आरोपी उनका पूरा सामान उठा ले गए। एक युवक अपना नाम पंकज और दूसरा सत्यम साकेत निवासी टिकुरी थाना गढ़ बता रहा था। उनके होश में आने के बाद ही पूरा मामला सामने आएगा। ट्रेनों में सफर के दौरान अक्सर शातिर बदमाश यात्रियों से दोस्ती बनाकर उनको नशीला पदार्थ खिला देते हैं और बाद में उनका सामान लेकर चंपत हो जाते है।