NEET Exam 2023: रीवा में बनाए गए 7 परीक्षा केंद्र, 4133 छात्र होंगे शामिल

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी को मिला जिम्मा, कोरोना प्रोटोकॉल का होगा पालन
 
 | 
sasa

साल 2023 नीट की परीक्षा आगामी 7 मई को आयोजित की जाएगी जिसके लिए रीवा शहर में 7 स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है इन परीक्षा केंद्रों में 4133 छात्र एग्जाम देने पहुंचेंगे। दरअसल नीट की परीक्षा को आयोजित करने का जिम्मा राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी के पास है

रीवा शहर में इस परीक्षा का स्थिति को ऑर्डिनेटर सेंट्रल एकेडमी स्कूल के प्राचार्य डॉ डीके पाठक को बनाया गया है। पाठक ने बताया कि नीट की परीक्षा पूरी तरह से पेन पेपर मोड पर होगी छात्रों को प्रवेश पत्र में फोटो लगाना होगा वह एक अतिरिक्त फोटोग्राफ तथा वैध वह मूल फोटो आईडी आधार कार्ड लाना अनिवार्य है साथ ही जो अभ्यर्थी विकलांगता की श्रेणी में आते हैं उन्हें विकलांगता प्रमाणपत्र लाना भी जरूरी किया गया है जिससे उन्हें प्रदत्त की गई सुविधाओं का लाभ मिल सके।
sds
सुबह 11:00 बजे से मिलेगा प्रवेश
परीक्षा का समय दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:20 बजे तक रखा गया है अभ्यर्थियों का प्रवेश सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक निर्धारित है परीक्षार्थियों को ब्लैक बॉल पॉइंट पेन प्रदान किया जाएगा परीक्षा में कोरूना प्रोटोकॉल का भी पालन करना होगा परीक्षा प्रारंभ होने से पहले परीक्षा कक्षों को अच्छी तरह से सैनिटाइज किया जाना है वहीं परीक्षा से जुड़ी तैयारियों के लिए सभी प्रेरकों केंद्राध्यक्ष हो एवं अन्य जिम्मेदारों की बैठक 6 मई को सुबह 11:00 बजे सेंट्रल स्कूल में आयोजित की जाएगी।

इन स्कूलों को बनाया गया एग्जाम सेंटर
बता दें कि नेट की परीक्षा के लिए शहर में 7 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसमें सेंट्रल एकेडमी 629, बालभारती 600, ज्योति स्कूल 696, सेक्रेड हार्ट 696, ज्ञानस्थली विद्यालय 576, डी पॉल स्कूल 192, सरस्वती स्कूल जेल मार्ग में 744 छात्रों सहित पूरे शहर में 4133 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को फोटो लगा हुआ प्रवेश पत्र एवं मूल वैद्य शासकीय आईडी प्रूफ आधार कार्ड पैन कार्ड आदि लाना अनिवार्य होगा।03:39 PM