MP weather: अभी जारी रहेगी बारिश- आंधी, मई के पहले सप्ताह में भी नहीं पड़ेगी गर्मी

मध्यप्रदेश में लगातार मौसम में परिवर्तन देखने को मिल रहा है। कहने को तो यह पूरा महीना गर्मियों के लिए रिजर्व माना जाता है लेकिन जिस तरह से बारिश हो रही है कभी-कभी ऐसा लगता है मानो या गर्मी का नहीं बरसात का मौसम हो। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो आगामी 4 मई तक प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश और आंधी की संभावना जताई जा रही है। विशेषज्ञों के अनुसार 60 से 65 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से आंधी चलने के आसार नजर आ रहे हैं जबकि कहीं-कहीं ओले गिरने की भी संभावनाएं जताई जा रही हैं।
10 साल अप्रैल माह के अंतिम दिनों और मई के शुरुआती सप्ताह में यह मौसम परिवर्तन पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवात के असर के कारण हो रहा है 29 30 अप्रैल और 1 से 4 मई तक प्रदेश में गरज चमक के साथ बारिश और आकाशीय बिजली चमकने गिरने की भी आशंका जताई गई है।
मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार 1 मई से पक्ष में पश्चिमी विछोभ एक्टिव हो रहा है। इससे तीन-चार दिन मौसम बदला रहेगा। दरअसल इस समय दक्षिणी व उत्तरी पाकिस्तान पर दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हैं इसके अलावा द्रोणिका मालदीव के साथ मध्य महाराष्ट्र तक बनी हुई है हवा का रुख दक्षिण-पश्चिम है जिससे अरब और बंगाल की खाड़ी से एमपी की ओर नवी आ रही है जिससे बादल छाने के साथ बारिश के आसार बन रहे है।
आगामी 48 घंटे के दौरान प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में तेज हवाओं के साथ चमक गरज के साथ वर्षा की संभावना है बताया जा रहा है कि शनिवार को चंबल, ग्वालियर, सागर, जबलपुर, शहडोल, नर्मदा पुरम, भोपाल संभागों के कई जिलों में बारिश होगी जबकि कटनी, सागर, नरसिंहपुर, दतिया, भिंड ,रायसेन और जबलपुर जिले में ओले गिर सकते हैं। कुल मिलाकर देखें तो मई के पहले सप्ताह में गर्मी पड़ने की कोई गुंजाइश नहीं है।