MP News: सीधी जिले का यह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बना एमपी का उत्कृष्ट डिलीवरी प्वाइंट
मध्यप्रदेश शासन ने उत्कृष्ट प्राथमिक स्वाथ्य केंद्र एल-1 डिलीवरी प्वाइंट के लिए बहरी को दिया प्रथम पुरस्कार

सीधी। सीधी जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिहावल अंतर्गत डॉ अमित कुमार वर्मा के नेतृत्व में संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बहरी को गत दिवस 27 सितंबर 2024 को मध्य प्रदेश में उत्कृष्ट प्राथमिक स्वाथ्य केंद्र एल-1 डिलीवरी प्वाइंट के लिए मध्य प्रदेश शासन द्वारा प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ।
उल्लेखनीय है कि संस्था में प्रतिदिन 8-10 प्रसव होते हैं, जहां वर्ष 2023 में 1890 सफल प्रसव कराए गए और 10500 ओपीडी मरीजों को उपचार प्रदान किया गया। बहरी में एक चिकित्सक डॉ अमित कुमार वर्मा, तीन नर्सिंग ऑफिसर तथा एक एएनएम पदस्थ हैं। सीमित संसाधनों में डॉ वर्मा के कुशल नेतृत्व में जनता को उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है। पीएचसी बहरी में प्रसव के साथ सुरक्षित गर्भपात की सुविधाएं प्रदान की जाती हैं।
विधायक विश्वामित्र पाठक ने दी शुभकामनाएं
पीएचसी के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर विधायक सिहावल विश्वामित्र पाठक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सीधी एवं खंड चिकित्सा अधिकारी सिहावल के द्वारा शुभकामनाएं दी गई हैं और संस्था के उन्नयन हेतु शासन से अपेक्षा की गई है। उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी उत्कृष्ट कार्य हेतु बहरी संस्था प्रभारी को 26 जनवरी 2024 में गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के द्वारा पुरस्कृत किया गया है।