MP Election 2023: भाजपा की बैठक में हारी सीटों के नामों पर लगी मुहर, लिस्ट जल्द होगी जारी

 64 सीटों के नामों पर हुई चर्चा, ग्वालियर-चंबल में सबसे ज्यादा खींचतान

 | 
modi

प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई में दिल्ली में मध्यप्रदेश भाजपा के उम्मीदवारों की दूसरी सूची को लेकर बुधवार को मंथन हुआ। इसमें बची हुई हारी 64 सीटों के नामों पर चर्चा हुई। इसके बाद करीब 45 नामों को फाइनल कर दिया गया है। अब 40 से 45 नाम गुरुवार शाम तक घोषित किए होने की संभावना है। वहीं हारी हुई कुछ सीटों के नाम अभी रुकेंगे। खास बात ये है कि दूसरी सूची में भी चुनिंदा नेता-पुत्रों को मौका मिलना तय हो गया है। हालांकि हारी हुई चुनिंदा सीटों पर बेहद खींचतान के कारण मामला अटक रहा है।

जानकारी के अनुसार मंथन पार्टी मुख्यालय में हुआ। बैठक के लिए भोपाल से सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव बुधवार दोपहर एकसाथ दिल्ली रवाना हुए। वहीं बैठक में पीएम के अलावा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, भूपेंद्र यादव व अश्विनी वैष्णव सहित अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।  


माना जा रहा कि गुरुवार शाम तक बीजेपी अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर सकती है। पहली लिस्ट में करीब ३९ नामों की घोषणा कीगई थी। जबकि इस बार नामों की संख्या ५० से अधिक रहने वाली है। खबर है कि ग्वालियर-चंबल को लेकर खींचतान ज्यादा है। यहां केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर व सिंधिया खेमों में खीचंतान ज्यादा है। इसी के चलते कुछ सीटें अटक रही हैं।