MP Election 2023: विधायक नागेंद्र सिंह जी हर चुनाव को बताते हैं अपना आखिरी चुनाव: कपिध्वज सिंह
गुढ़ विधानसभा से कांग्रेस पार्टी के दावेदार कुं कपिध्वज सिंह ने गुड मॉर्निंग से किया सीधा संवाद
विधानसभा चुनाव के पहले सभी दावेदार अपने क्षेत्रों में सक्रिय हैं। रीवा जिले के गुढ़ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे कुंवर कपिध्वज सिंह ने लगातार बाहरी नेताओं के हाथ में मिल रही सत्ता की चाभी को क्षेत्र के पिछड़ेपन का कारण बताया। इसके अलावा उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। बता दें कि कपिध्वज सिंह पिछले दो पंचवर्षीय से अलग-अलग पार्टियों से चुनाव लड़ रहे हैं। इस बार कांग्रेस से टिकट का इंतजार है।
गुड मॉर्निंग से चर्चा करते हुए उन्होंने क्षेत्र की समस्याओं को गिनाते हुए इस दफे कांग्रेस पार्टी की जीत का दावा किया। वहीं वर्तमान विधायक नागेंद्र सिंह के आखिरी चुनाव के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि वह (नागेंद्र सिंह, विधायक) हर चुनाव को अपना आखिरी चुनाव करार देते हैं। और फिर चुनाव लड़ जाते हैं।
कुंवर कपिध्वज सिंह का पूरा इंटव्यू देखने के लिए नीचे दी गई लिंक क्लिक करें-